कहीं आप भी तो नहीं ले रहे नकली चाय पत्ती का स्वाद, इन आसान तरीकों से करें असली की पहचान

Tea Leaves Check Real or Fake: चाय एक ऐसी चीज है, जो हर घर में दिनभर में बहुत बार बनती ही हैं। लेकिन जरा सोचिए कि जिस चाय को आप बड़े ही चाव के साथ पीते हैं, अगर उसमें पड़ने वाली चाय पत्ती ही नकली या मिलावटी निकले तो आप क्या करेंगे। बाजार में पिछले काफी समय से चाय पत्ती या तो नकली या फिर मिलावटी के तौर पर धड़ल्ले से बिक रही है।

Tea Leaves Check Real or Fake

Tea Leaves Check Real or Fake: मिलावटी/नकली चीजों को लेकर आज देश का आम आदमी (Common Man) सबसे ज्यादा परेशान है। आम आदमी समझ नहीं पा रहा है कि वह जिस चीज को खरीदकर अपने घर ले जा रहा है, वह असली भी या नहीं। दरअसल आम आदमी को डर इस बात का रहता है कि वह जिस चीज को खरीदकर अपने घर ले जा रहा है, कहीं उससे उसे कहीं नुकसान न हो जाएं।

चाय (Tea) एक ऐसी चीज है, जो हर घर में दिनभर में बहुत बार बनती ही हैं। लेकिन जरा सोचिए कि जिस चाय को आप बड़े ही चाव के साथ पीते हैं, अगर उसमें पड़ने वाली चाय पत्ती (Tea Leaves) ही नकली या मिलावटी निकले तो आप क्या करेंगे। बाजार में पिछले काफी समय से चाय पत्ती या तो नकली या फिर मिलावटी के तौर पर धड़ल्ले से बिक रही है। आम आदमी असली की कीमत पर अपने घर नकली या मिलावटी चाय पत्ती लेकर जा रहा है। इसी को लेकर आज हम आपको बता रहे हैं कि आप चाय पत्ती की कैसे पहचान कर सकते हैं।

इन तरीकों से पता करें चाय पत्ती असली है या नकली/मिलावटी:-

End Of Feed