LIC New User Registration: अगर हैं एलआईसी के कस्टमर, तो खुद ऐसे करें न्यू यूजर के तौर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

How To Do LIC New User Registration: देश में ज्यादातर लोग एलआईसी से ही अपना लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं। दरअसल एलआईसी में गरीब से लेकर अमीर तक के लिए अलग-अलग प्लान है। साथ ही लोगों का भरोसा भी एलआईसी पर अभी भी कायम है।

LIC New User Registration

How To Do LIC New User Registration: दौड़ती-भागती आज की दुनिया में कोई सुरक्षित नहीं है। ऐसे में लोग अपना लाइफ इंश्योरेंस (Life Insurance) जरूर करवाते हैं। देश में ज्यादातर लोग एलआईसी (LIC) से ही अपना लाइफ इंश्योरेंस करवाते हैं। दरअसल एलआईसी में गरीब से लेकर अमीर तक के लिए अलग-अलग प्लान है। साथ ही लोगों का भरोसा भी एलआईसी पर अभी भी कायम है। अगर आप एलआईसी के ग्राहक (LIC Customer) है और एलआईसी की ऑनलाइन सर्विस का फायदा उठाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एलआईसी के नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

एलआईसी के नए यूजर के तौर पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन:-

  1. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करने के लिए एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाएं और फिर कस्टमर पोर्टल ऑप्शन पर क्लिक करें।
  2. अगर आप कस्टमर पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड नहीं है तो न्यू यूजर ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. अब आपको इन चीजों में से एक की डिटेल देनी होगी, जैसे- पॉलिसी नंबर (एक पॉलिसी नंबर), किस्त प्रीमियम (बिना टैक्स के), डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी और लिंग।
  4. अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. अब अगले स्क्रीन में आपको अपने पसंद के यूजर आईडी और पासवर्ड को चुनना पड़ेगा और सबमिट का बटन दबाना होगा।
  6. अब आपको अपने नए यूजर आईडी के माध्यम से लॉगिन करना होगा और बेसिक सर्विसेस- ऐड पॉलिसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  7. इसके बाद अब आपको अपनी सभी बाकी पॉलिसी नंबर्स को दर्ज करना होगा।
End Of Feed