Fake Website: कहीं आपने तो फर्जी वेबसाइट से नहीं किया कोई ऑर्डर, ऐसे करें असली-नकली की पहचान

How To Identify a Fake Website: सबसे बड़ी बात ये है कि ऑनलाइन के इस जमाने में फर्जीवाड़ा भी धड़ल्ले से हो रहा है। अच्छी वेबसाइट्स से मिलते जुलते नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है।

कहीं आपने तो फर्जी वेबसाइट से नहीं किया कोई ऑर्डर।

How To Identify a Fake Website: आज का जमाना ऑनलाइन (Online) का है। हर कोई शख्स आज के समय में शॉपिंग, ऑर्डर, बिल, फीस, मनी ट्रांसफर समेत कई सभी चीजें ऑनलाइन ही कर रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि ऑनलाइन के इस जमाने में फर्जीवाड़ा (Forgery) भी धड़ल्ले से हो रहा है। अच्छी वेबसाइट्स (Websites) से मिलते जुलते नाम से वेबसाइट बनाकर लोगों से ठगी की जा रही है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप नकली वेबसाइट (Fake Website) की पहचान कैसे कर सकते हैं।

इन तरीकों से करें नकली वेबसाइट की पहचान:-

URL में https और Lock का निशान जरूर देखें

End Of Feed