यूपी ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया है E-Challan, घर बैठे ऐसे करें 2 मिनट में ऑनलाइन भुगतान

Uttar Pradesh Traffic Police E-Challan: यातायात से संबंधित परामर्श के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए एक अलग संपर्क नंबर है। ये संपर्क नंबर यूपी ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://traffic.uppolice.gov.in/Home/ContactUptp पर उपलब्ध हैं।

e challan UP traffic police

यूपी ट्रैफिक पुलिस के ई चालान को ऐसे भरें।

Uttar Pradesh Traffic Police E-Challan: अगर आप यूपी में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस ई-चालान लेकर आपके घर पहुंच सकती है। ट्रैफिक पुलिस अब राज्य के ज्यादतर चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिए ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रख रही है।

साथ ही यूपी ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित अलग-अलग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के ई-चालान काट रही है। चालान कटने के बाद लोगों को परेशानी होती है, कि वो इसको कैसे भरें।

आइए हम आपको बताते हैं कि यूपी ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी ई-चालान का भुगतान कैसे करें।

    स्टेप 1 : सबसे पहले http://traffic.uppolice.gov.in/MyChallan पर जाएं।
  • स्टेप 2 : उसके बाद वाहन मालिक चालान नंबर या आरसी नंबर या डीएल नंबर जैसे डिटेल दर्ज करें और चालान डिटेल खोजने के लिए <Get Detail> बटन पर क्लिक करें और ई चालान का पता करें।
  • स्टेप 3 : टिक बॉक्स पर क्लिक करें और अगर शेष रकम बकाया है तो <Make Payment> बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4 : <Make Payment> बटन पर क्लिक करने के बाद एक स्क्रीन दिखाई दिखाई देगी।
  • स्टेप 5 : इसके बाद बैंक का चयन करें और <Pay> बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6 : क्लिक करते ही ये आपको आपके बैंक अकाउंट के लॉगिन पेज पर ले जाएगा।
  • स्टेप 7 : अपने बैंक अकाउंट में लॉग इन करें और भुगतान करें।
  • स्टेप 8 : सफल भुगतान पर आपको स्क्रीन में मैसेज देखने को मिलेगा।
  • यूपी ट्रैफिक पुलिस के ई-चालान के लिए ऑनलाइन भुगतान का उपयोग करके आप अलग-अलग पुलिस स्टेशनों के चक्कर काटने का अपना समय और पैसे बचा सकते हैं। बता दें कि यातायात से संबंधित परामर्श के लिए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले के लिए एक अलग संपर्क नंबर है। ये संपर्क नंबर यूपी ट्रैफिक पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://traffic.uppolice.gov.in/Home/ContactUptp पर उपलब्ध हैं।

    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    दीपक पोखरिया author

    पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited