Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अकाउंट से जुड़े चार्ज में किया बदलाव, जानें- ATM से कैश निकासी की नई लिमिट

Kotak Mahindra Bank Charges: बैंक ने रिवाइज्ड एवरेज बैलैंस क्राइटेरिया, फ्री कैश ट्रांजेक्शन लिमिट, फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट और फ्री चेक बुक लिमिट में बदलाव किया है। एवरीडे सैलरी अकाउंट के तहत कोटक के एटीएम से फ्री अनलिमिटेड ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

(Image Source: iStock)

Kotak Mahindra Bank Charges: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने सैलरी और सेविंग अकाउंट की कुछ सर्विसेज के चार्ज में बदलाव किया है। नए शुल्क एक मई, 2024 से लागू हो चुके हैं। बैंक ने रिवाइज्ड एवरेज बैलैंस क्राइटेरिया, फ्री कैश ट्रांजेक्शन लिमिट, फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट और फ्री चेक बुक लिमिट में बदलाव किया है।
अकाउंट वैरिएंट बैलैंस क्राइटेरियामौजूदा लिमिट बदलाव
एवरीडे सेविंग अकाउंट एवरेज मंथली बैलेंस20,00015,000 (मेट्रो और अर्बन), 10,000 सेमी अर्बन और रूरल)
संकल्प सेविंग अकाउंट एवरेज तिमाही बैलेंस 2500 (सेमी अर्बन और रूरल)5000 (सेमी अबर्न), 2500 (रूरल)

फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट

  • एवरीडे सैलरी अकाउंट, एवरीडे सेविंग अकाउंट और प्रो सेविंग अकाउंट पर फिलहाल पांच ट्रांजेक्शन फ्री है और आगे भी यह जारी रहेगा
  • क्लासिक सेविंग अकाउंट पर मौजूदा समय में ट्रांजेक्शन की लिमिट 3 लाख/मंथ, जो भी पहले हो। बदलाव के बाद यह लिमिट 2 लाख रुपये हो गई है।
  • प्रिवी नियॉन प्रोग्राम, प्रिवी मैक्सिमा प्रोग्राम के तहत 10 ट्रांजेक्शन या पांच लाख रुपये तक की निकासी, जो भी पहले हो मुफ्त है। बदलाव के बाद यह 10 ट्रांजेक्शन की लिमिट को खत्म कर दिया गया है और पांच लाख रुपये तक की राशि के ट्रांजेक्शन को मुफ्त रखा गया है।
  • सोलो सेविंग अकाउंट के तहत दो ट्रांजेक्शन या एक लाख रुपये तक की निकासी, जो भी पहले हो फ्री था। बदलाव के बाद एक ही ट्रांजेक्शन फ्री है और निकासी की लिमिट 10,000 रुपये कर दी गई है।

ATM से ट्रांजेक्शन लिमिट में बदलाव

एवरीडे सेविंग अकाउंट के तहत कोटक महिंद्रा बैंक के से अनलिमिटेड कैश निकासी मुफ्त थी। वही, किसी दूसरे बैंक के एटीएम से 10 ट्रांजेक्शन को फ्री रखा गया था। लेकिन बदलाव के बाद अब कोटक महिंद्रा के एटीएम से महीने में सात बार ही बिना शुल्क के पैसे की निकासी कर पाएंगे।
End Of Feed