Bank FD Rates: इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, 390 दिनों के निवेश पर मिलेगा जोरदार रिटर्न
Kotak Mahindra Bank FD Rates: बैंक डिपॉजिट पर रिटर्न की आकर्षक दरों के साथ अलग-अलग टेन्योर की एक सीरीज ऑफर करता है। बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली अवधि रेगुलर ग्राहकों 2.75 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
Bank FD Rates
Kotak Mahindra
390 दिनों की एफडी
फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या टर्म डिपॉजिट कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे है निवेश के अहम साधन हैं। बैंक डिपॉजिट पर रिटर्न की आकर्षक दरों के साथ अलग-अलग टेन्योर की एक सीरीज ऑफर करता है। कोटक महिंद्रा बैंक खासतौर से 390 दिनों से लेकर 23 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है।
सीनियर सिटीजन के लिए एफडी दर
23 महीने से लेकर 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7.3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है। वहीं, 3 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट की राशि पर कोटक बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक समान अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.25 फीसदी से 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी दर
- 7 - 14 दिन- 2.75 फीसदी
- 15 - 30 दिन- 3.00 फीसदी
- 31 - 45 दिन- 3.25 फीसदी
- 46 - 90 दिन- 3.50 फीसदी
- 91 - 120 दिन- 4.00 फीसदी
- 121 - 179 दिन- 4.25 फीसदी
- 180 दिन 7.00- फीसदी
- 181 दिन से 269 दिन- 6.00 फीसदी
- 270 दिन- 6.00 फीसदी
- 271 दिन से 363 दिन- 6.00 फीसदी
- 364 दिन 6.50- फीसदी
- 365 दिन से 389 दिन- 7.10 फीसदी
- 390 दिन (12 महीने 24 दिन)- 7.40 फीसदी
- 391 दिन - 23 महीने से कम- 7.40 फीसदी
- 23 महीने- 7.30 फीसदी
- 23 माह 1 दिन- 2 वर्ष से कम- 7.30 फीसदी
- 2 वर्ष- 3 वर्ष से कम- 7.15 फीसदी
- 3 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम 7.00 फीसदी
- 4 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम- 7.00 फीसदी
- 5 वर्ष और उससे अधिक तक और 10 वर्ष सहित- 6.20 फीसदी
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Credit Card Charges: ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज में किये बदलाव, यहां जानें नए शुल्क
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
EPFO के तहत आने वालों की वेतन सीमा बढ़कर हो सकती है 21000 रुपये, इस वजह से सरकार कर रही है विचार
EPFO सदस्यों की संख्या में 7.6% का आया उछाल, 7.37 करोड़ हुई कुल सदस्यों की संख्या
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited