Bank FD Rates: इस प्राइवेट बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज, 390 दिनों के निवेश पर मिलेगा जोरदार रिटर्न

Kotak Mahindra Bank FD Rates: बैंक डिपॉजिट पर रिटर्न की आकर्षक दरों के साथ अलग-अलग टेन्योर की एक सीरीज ऑफर करता है। बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली अवधि रेगुलर ग्राहकों 2.75 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

Bank FD Rates

Bank FD Rates

Kotak Mahindra Bank FD Rates: प्राइवेट सेक्टर के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरों में इजाफा किया है। नई ब्याज दरें 27 फरवरी, 2024 से प्रभावी हैं। बैंक सात दिनों से लेकर 10 साल तक में मैच्योर होने वाली अवधि रेगुलर ग्राहकों 2.75 फीसदी से लेकर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। इससे पहले कोटक बैंक 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी की दर से ग्राहकों को ब्याज ऑफर कर रहा था।

390 दिनों की एफडी

फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) या टर्म डिपॉजिट कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ऑफर किए जा रहे है निवेश के अहम साधन हैं। बैंक डिपॉजिट पर रिटर्न की आकर्षक दरों के साथ अलग-अलग टेन्योर की एक सीरीज ऑफर करता है। कोटक महिंद्रा बैंक खासतौर से 390 दिनों से लेकर 23 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है।

सीनियर सिटीजन के लिए एफडी दर

23 महीने से लेकर 2 साल से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7.3 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है। वहीं, 3 वर्ष लेकिन 5 वर्ष से कम में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट की राशि पर कोटक बैंक 7 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक समान अवधि की एफडी पर सीनियर सिटीजन को 3.25 फीसदी से 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक की नई एफडी दर

  • 7 - 14 दिन- 2.75 फीसदी
  • 15 - 30 दिन- 3.00 फीसदी
  • 31 - 45 दिन- 3.25 फीसदी
  • 46 - 90 दिन- 3.50 फीसदी
  • 91 - 120 दिन- 4.00 फीसदी
  • 121 - 179 दिन- 4.25 फीसदी
  • 180 दिन 7.00- फीसदी
  • 181 दिन से 269 दिन- 6.00 फीसदी
  • 270 दिन- 6.00 फीसदी
  • 271 दिन से 363 दिन- 6.00 फीसदी
  • 364 दिन 6.50- फीसदी
  • 365 दिन से 389 दिन- 7.10 फीसदी
  • 390 दिन (12 महीने 24 दिन)- 7.40 फीसदी
  • 391 दिन - 23 महीने से कम- 7.40 फीसदी
  • 23 महीने- 7.30 फीसदी
  • 23 माह 1 दिन- 2 वर्ष से कम- 7.30 फीसदी
  • 2 वर्ष- 3 वर्ष से कम- 7.15 फीसदी
  • 3 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 4 वर्ष से कम 7.00 फीसदी
  • 4 वर्ष और उससे अधिक लेकिन 5 वर्ष से कम- 7.00 फीसदी
  • 5 वर्ष और उससे अधिक तक और 10 वर्ष सहित- 6.20 फीसदी

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited