फेस्टिव सीजन में कोटक महिंद्रा बैंक ने दिया जबरदस्त तोहफा, बढ़ा दिया FD पर इतना ब्याज

ब्याज दरों में हुए बदलाव के बाद कोटक बैंक सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को आम जनता की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है।

FD Rates, Kotak Mahindra Bank, Kotak Mahindra Bank FD,

कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा किया है। ब्याज दरों में हुए बदलाव के बाद कोटक बैंक सात दिनों से लेकर दस वर्षों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक सामान्य ग्राहकों को 2.75 फीसदी से 7.25 फीसदी तक की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। नई ब्याज दरें 25 अक्टूबर 2023 से प्रभावी हैं। बैंक ने दो से तीन साल से कम समय में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट (BPS) का इजाफा किया है। अब इन FD पर 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा।

5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा

कोटक बैंक ने 23 महीने 1 दिन से लेकर 2 साल से कम अवधि वाली फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। इसके बाद ब्याज दर बढ़कर अब 7.25 फीसदी हो गई है। 7 से 14 दिन, 15 से 30 दिन, 31 से 45, 46 से 90 दिन और 91 से 120 दिन में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर कोटक महिंद्रा बैंक क्रमशः 2.75%, 3%, 3.25%, 3.50% और 4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है अधिक ब्याज

121 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर कोटक महिंद्रा बैंक 4.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। कोटक बैंक 180 दिनों की एफडी पर 7 फीसदी और एक साल से 389 दिन में मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को आम जनता की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट अधिक ब्याज मिलता है।

End Of Feed