Ladki Bahin Yojana: जल्द आएगी लाडकी बहिन योजना की चौथी किस्त, इन महिलाओं को मिलेंगे 6000

महाराष्ट्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से ‘लाडकी बहिन योजना’ चलाई जाती है। फिलहाल राज्य में मौजूद लाखों महिलाएं इस योजना की चौथी किस्त का इंतजार कर रही हैं। इस किस्त के तहत कुछ महिलाओं को 6000 रुपये की किस्त भी दी जाएगी।

जल्द आएगी लाडकी बहिन योजना की चौथी किस्त, इन महिलाओं को मिलेंगे 6000

Ladki Bahin Yojana 4th Instalment: महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा भी महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में मौजूद आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ (Ladki Bahin Yojana) चलाई जाती है। योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। फिलहाल राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना की चौथी किस्त का इंतजार कर रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि योजना की चौथी किस्त कब आ रही है और आप कैसे चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में योजना के पैसे आ गए हैं या नहीं।

कब आ रही है चौथी किस्त
हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने घोषणा की है कि DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से जल्द ही लाडकी बहिन योजना की चौथी किस्त के पैसे महिलाओं के खाते में भेज दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 15 अक्टूबर 2024 को योजना की चौथी किस्त के पैसे महिलाओं के खाते में आ सकते हैं। हालांकि इस बारे में अभी किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
End Of Feed