Ladli Bahna Yojana :नए बदलावों के साथ लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू, अब 21 साल की महिलाएं भी ले सकेंगी फायदा

Ladli Bahna Yojana Registration: नए बदलावों के तहत लाभ पाने वाली विवाहित महिलाओं की उम्र 23 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। इसके अलावा ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान किय गया है है। 10 सितम्बर की किश्त में इन महिलाओं को इस संशोधन का लाभ मिलेगा।

LADLI BAHNA YOJANA

LADLI BAHNA YOJANA

Ladli Bahna Yojana Registration:नए बदलावों के साथ मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाडली बहना योजना में रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हो गया है। अब योजना के तहत 21 साल और उससे ज्यादा की उम्र की विवाहित महिलाएं योजना के आवेदन कर सकेंगी। इसके लिए हाल ही में शिवराज कैबिनेट ने नए बदलावों की मंजूरी दी है। लाडली बहना योजना के लिए रजिस्ट्रेशन ऑललाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कराया जा सकता है। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था कि सरकार योजना की रकम बढ़ाने पर विचार कर रही है। जिसके तहत योजना की राशि 3000 रुपये प्रति माह तक की जा सकती है।

2 साल घटाई गई उम्र

नए बदलावों के तहत लाभ पाने वाली विवाहित महिलाओं की उम्र 23 साल से घटाकर 21 साल कर दी गई है। इसके अलावा ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ दिए जाने का प्रावधान किय गया है है। 10 सितम्बर की किश्त में इन महिलाओं को इस संशोधन का लाभ मिलेगा। मध्य प्रदेश सरकार ने15 मार्च, 2023 को राज्य की महिलाओं के लिए 'लाडली बहना योजना' शुरुआत की थी। प्रदेश की महिलाओं को इस योजना के तहत हर साल 12 हजार रुपये दिए जाते हैं। महिलाओं के अकाउंट में 1 हजार रुपये प्रतिमाह ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं। योजना का लाभ सामान्य, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाएं और विधवा महिलाओं को मिलता है

किन महिलाओं को मिलता है लाभ

  • आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित, विधवा और परित्यक्त महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है, उन महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा।
  • जिन महिलाओं की वार्षिक आय 2.5 लाख से कम है, उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा।
  • योजना के लाभ पाने के लिए महिला की उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • ट्रैक्टर धारक परिवार वाली महिलाओं को भी योजना का लाभ मिल सकेगा।

ऐसे करें आवेदन

लाडली बहना योजना का लाभ पाने के लिए ये महिलाओं का आवेदन करना जरूरी है। इस योजना के लिए योग्य महिलाएं आवेदन करेंगी, तभी हर महीने 1 हजार रुपये उनके खाते में भेजे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन https://lbadmin.mp.gov.in/ पर किया जा सकेगा। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन के लिए महिलाओं को आवेदन पत्र पंचायत केंद्रों, लेखपाल, सचिव या प्रधान के पास जमा कर रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। साथ ही प्रदेश सरकार राज्यभर में विशेष कैंप लगाकर भी छूटी पात्र महिलाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरवाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited