Ladli Behna Yojana 2023: लाड़ली बहन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, एमपी सरकार देगी हर महीने 1000 रुपये

MP Ladli Behna Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है- ‘एम.पी. लाड़ली बहन योजना’। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी।

Ladli Behna Yojana 2023: लाड़ली बहन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, एमपी सरकार देगी हर महीने 1000 रुपये

Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 2023: केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए समय-समय पर अनेक योजनाओं को चलाया जाता रहा है जिससे समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार हो और वे सशक्त बनें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है- ‘एम.पी. लाड़ली बहन योजना’। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसमें आप अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही फार्म को भरकर जमा करा सकेंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ही लाड़ली बहन योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रमिक और कमजोर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Ladli Behna Yojana – 2023

इस योजना की शुरूआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर की। इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब और श्रमिक वर्ग की महिलाओं के लिए प्रत्येक माह 1000 रुपए की सहायता करना है। इस योजना के द्वारा महिलाओं को 12000 रुपए की राशि सीधा उनके बैंक खाते में दी जाएगी। इस योजना से महिला को जोड़कर उसे आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना सरकार का उद्देश्य है। सरकारी आंकड़े के मुताबिक एम.पी. लाड़ली बहन योजना के तहत दिए जाने वाली राशि का आंकड़ा 5 वर्ष के अंदर ही 60,000 करोड़ पहुंच जाएगा।

योजना की विशेषताएं Ladli Behna Yojana Features
  • मध्य प्रदेश सरकार की योजना है, जिसकी शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई।
  • योजना के तहत पंजीकृत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए मासिक दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार ने इस योजना में राज्य की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है।
  • सरकार ने लाड़ली बहन योजना के लिए बज़ट में प्रतिवर्ष 12000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

क्या है पात्रता Ladli Behna Yojana Eligibility

  • केवल मध्य प्रदेश राज्य की स्थाई निवासी महिलाएं ही योजना के लिए आवेदन कर सकेंगी।
  • आवेदन करने वाली महिला की आयु आवेदन के समय 23 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • किसी भी स्कूल या कॉलेज में अध्यनरत् महिला को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
  • इस योजना के अंतर्गत सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति सभी वर्गों की महिला आवेदन की पात्र हैं।

महत्वपूर्ण दस्तावेज Ladli Behna Yojana Documents

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक की फोटो
  • बैंक खाते की जानकारी
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

कुलदीप राघव author

कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बुलंदशहर जिले के छोटे से कस्बे खुर्जा का रहने वाला ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited