Ladli Behna Yojana 2023: लाड़ली बहन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन, एमपी सरकार देगी हर महीने 1000 रुपये

MP Ladli Behna Yojana 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है- ‘एम.पी. लाड़ली बहन योजना’। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी।

Madhya Pradesh Ladli Behna Yojana 2023: केन्द्र और राज्य सरकारों के द्वारा महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए समय-समय पर अनेक योजनाओं को चलाया जाता रहा है जिससे समाज में महिलाओं की स्थिति में सुधार हो और वे सशक्त बनें। इसी बात को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने एक योजना की शुरूआत की है जिसका नाम है- ‘एम.पी. लाड़ली बहन योजना’। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया दिनांक 5 मार्च 2023 से प्रारंभ कर दी जाएगी, जिसमें आप अपनी ग्राम पंचायत के अंतर्गत ही फार्म को भरकर जमा करा सकेंगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने लाड़ली बहन योजना की शुरूआत 28 जनवरी 2023 दिन शनिवार को नर्मदा जयंती के अवसर पर सीहोर जिले के गौरव दिवस कार्यक्रम के अवसर पर की। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत ही लाड़ली बहन योजना का संचालन किया जाएगा। इस योजना के तहत श्रमिक और कमजोर वर्ग की महिलाओं को सालाना 12,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

Ladli Behna Yojana – 2023

End Of Feed