Ladli Behna Yojana : लाडली बहना योजना में कैसे कर सकते हैं अप्लाई, किन-किन डाक्यूमेंट्स की होती है जरूरत?

Ladli Behna Yojana : सरकार इस योजना के जरिए राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की राशि प्रदान करती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी परिवार की महिला आवेदन कर सकती हैं। वार्ड कार्यालय पर भी आपको इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा।

mukhyamantri ladli behna yojana mp,

Ladli Behna Yojana : हाल ही में आए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव रिजल्ट के बाद राज्य सरकार की लाडली बहना योजना सुर्खियों में है। इस योजना का मकसद महिला और उनके बच्चों की सेहत में सुधार लाना है। साथ ही उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करती है। सरकार इस योजना के जरिए राज्य की 1.2 करोड़ महिलाओं को हर महीने 1250 रुपये की राशि प्रदान करती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी परिवार की महिला आवेदन कर सकती हैं और इस योजना में अप्लाई करने की न्यूनत उम्र 21 साल है।

सभी वर्ग की महिलाएं उठा सकती हैं लाभ

महिला चाहे सामान्‍य वर्ग की हो या पिछली, अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अल्‍पसंख्‍यक सभी इस योजना के लिए अप्लाई कर सकती हैं। योजना के तहत 21 साल से लेकर 60 साल तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक के पास कुछ डॉक्‍यूमेंट होना जरूरी है। इसके लिए आवेदक के पास आधार कार्ड और उसकी फोटो लगानी होगी। बैंक अकाउंट की डिटेल्स और मोबाइल नंबर। साथ ही मूल निवास प्रमाण पत्र का भी होना जरूरी है। जन्मतिथि को प्रमाणित करने के लिए जन्‍म प्रमाण पत्र लगाना भी जरूरी होगा।

कहां मिलता है आवदेन फॉर्म

इस योजना के लिए राज्य सरकार के द्वारा 60 हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान भी किया गया है। इस योजना के तहत 1000 रुपये की राशि हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में डाल दी जाती है। आवेदन का फॉर्म ग्राम पंचायत स्तर पर उपलब्ध है। वार्ड कार्यालय पर भी आपको इस योजना का फॉर्म मिल जाएगा। भरे हुए आवेदन फॉर्म को लाडली बहना पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। आवेदन फॉर्म दर्ज करते समय आवेदक महिला का फोटो लिया जाता है।

End Of Feed