Loan Without Interest: महिलाओं को मिलेगा 20 लाख तक का लोन, 5 लाख तक नहीं देना होगा ब्याज, जाने क्या है मामला
क्या आप एक महिला हैं और अपने कारोबार की शुरुआत करना चाहती हैं, लेकिन लोन के बढ़ते इंटरेस्ट रेट ने आपको परेशान कर दिया है? आज हम आपको एक ऐसी सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महिलाओं को 20 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी कोलैटरल के देती हैं। इतना ही नहीं, इस योजना के तहत 5 लाख तक के लोन पर महिलाओं से कोई ब्याज नहीं लिया जाता है।
महिलाओं को मिलेगा 20 लाख लोन, 5 लाख तक नहीं देना होगा ब्याज, जाने क्या है मामला
Loan Without Interest: जरूरत पड़ने पर आदमी को लोन लेना पड़ता है और हर व्यक्ति एक ऐसा लोन लेना चाहता है जिसपर उसे कम से कम ब्याज देना पड़े। लेकिन अगर आपको ऐसा लोन मिल रहा हो जिसके बदले आपको ब्याज ही न देना पड़े तो शायद आपको यकीन न हो। यह लोन सिर्फ महिलाओं को ही उपलब्ध करवाया जाएगा। हम यहां भारत सरकार की लखपति दीदी योजना के बारे में बात कर रहे हैं। आइये जानते हैं लखपति दीदी योजना के विभिन्न फायदों को साथ ही आपको इस योजना की पात्रता के बारे में भी बताते हैं।
क्या है लखपति दीदी योजना?
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह योजना सिर्फ महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना के तहत आत्मनिर्भर बनने का सपना देखने वाली महिलाओं को बिना किसी कोलैटरल के कम ब्याज दर पर 20 लाख तक का लोन उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही अगर चाहें तो 5 साल के लिए 5 लाख तक का लोन बिना ब्याज के भी ले सकती हैं। आसान शब्दों में कहें तो आपको लोन पर किसी प्रकार का ब्याज नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ें: Tata Electric Cars: टाटा को चाहिए इलेक्ट्रिक कारों की बेहतर परफॉरमेंस, बैटरी खरीदने चीन पहुंची कंपनी
योजना की पात्रता
लखपति दीदी योजना के तहत केवल महिलाओं को ही लोन दिया जाता है लेकिन योजना की पात्रता के कुछ नियम और शर्तें हैं जिनका ध्यान आपको रखना होगा। कोई भी महिला, जिनकी पारिवारिक आय 3 लाख रुपये से ज्यादा है, वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकतीं। इसके साथ ही इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिला की उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अगर महिला के परिवार से कोई भी व्यक्ति सरकारी कर्मचारी है तो भी वह महिला लखपति दीदी योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Housing Scheme: घर खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 2 लाख रु तक की अतिरिक्त छूट, यहां जानें पूरा मामला
Postpaid Vs prepaid Sim: पोस्टपेड या प्रीपेड, आपके लिए कौन-सा सिम खरीदना है बेहतर
बंपर कमाई करवाएगी ये सरकारी योजना, सिर्फ ब्याज से कमा लेंगे 12 लाख रुपये, यहां समझें पूरा गणित
क्या है बीमा सुगम प्रोजेक्ट, ऑनलाइन एक ही जगह मिलेंगी सभी इंश्योरेंस पॉलिसियां, ऐसे मिलेगा फायदा
Phonepe लाया महाकुंभ मेला सुरक्षा इंश्योरेंस प्लान, 59 रुपये में मिलेंगे फायदे ही फायदे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited