Lakshmir Bhandar: क्या है ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ

महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा भी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। 2021 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई लक्ष्मीर भण्डार योजना (Lakshmir Bhandar Scheme) भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना में शामिल महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से 1000-1200 रुपये मिलते हैं। हम यहां इस योजना से संबंधित सारी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

क्या है ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ

Lakshmir Bhandar Scheme: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना बेहद जरूरी है। ये बात केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बखूबी समझती हैं। महिलाओं के आर्थिक कल्याण को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी बहुत सी योजनाएं (Government Schemes For Women) चलाई जाती हैं। आज हम आपको पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’ (Lakshmir Bhandar Scheme) है और इसकी शुरुआत राज्य सरकार द्वारा साल 2021 में की गई थी। योजना के तहत कौन सी महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं? योजना की किस्त का स्टेटस कैसे चेक करते हैं? अगर आपके भी ऐसे ही कुछ सवाल हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हम यहां आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

कौन कर सकता है अप्लाई (Lakshmir Bhandar Eligibility)

जैसा कि हमने बताया कि यह योजना (Lakshmir Bhandar) पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना आवश्यक है, केवल तभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना में आवेदन की शर्तें नीचे बताई जा रही हैं:

  • महिला पश्चिम बंगाल की निवासी हों और उनकी उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदन करने वाली महिला का परिवार राज्य सरकार की ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना में भी शामिल होना चाहिए।
  • आवेदन करने वाली महिला किसी भी सरकारी संस्था या अंडरटेकिंग की परमानेंट या रिटायर्ड कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
End Of Feed