Lakshmir Bhandar: क्या है ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों द्वारा भी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। 2021 में पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई लक्ष्मीर भण्डार योजना (Lakshmir Bhandar Scheme) भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना में शामिल महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार की तरफ से 1000-1200 रुपये मिलते हैं। हम यहां इस योजना से संबंधित सारी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
क्या है ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Lakshmir Bhandar Scheme: महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना बेहद जरूरी है। ये बात केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी बखूबी समझती हैं। महिलाओं के आर्थिक कल्याण को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी बहुत सी योजनाएं (Government Schemes For Women) चलाई जाती हैं। आज हम आपको पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा चलाई जाने वाली ऐसी ही एक योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना का नाम ‘लक्ष्मीर भंडार योजना’ (Lakshmir Bhandar Scheme) है और इसकी शुरुआत राज्य सरकार द्वारा साल 2021 में की गई थी। योजना के तहत कौन सी महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं? योजना की किस्त का स्टेटस कैसे चेक करते हैं? अगर आपके भी ऐसे ही कुछ सवाल हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। हम यहां आपको इस योजना से संबंधित सारी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
कौन कर सकता है अप्लाई (Lakshmir Bhandar Eligibility)
जैसा कि हमने बताया कि यह योजना (Lakshmir Bhandar) पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार द्वारा चलाई जाती है। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना आवश्यक है, केवल तभी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। योजना में आवेदन की शर्तें नीचे बताई जा रही हैं:
- महिला पश्चिम बंगाल की निवासी हों और उनकी उम्र 25 से 60 वर्ष के बीच हो।
- आवेदन करने वाली महिला का परिवार राज्य सरकार की ‘स्वास्थ्य साथी’ योजना में भी शामिल होना चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला किसी भी सरकारी संस्था या अंडरटेकिंग की परमानेंट या रिटायर्ड कर्मचारी नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
हर महीने मिलेंगे इतने पैसे (Lakshmir Bhandar Payment)
‘लक्ष्मीर भंडार योजना’ (Lakshmir Bhandar Yojana) के तहत राज्य सरकार की तरफ से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परिवार की महिलाओं को हर महीने 1200 रुपये दिए जाते हैं। इसके साथ ही सामान्य जातिवर्ग से संबंधित महिलाओं को 1000 रुपये भेजे जाते हैं।
जरूरी डाक्यूमेंट्स (Lakshmir Bhandar Required Documents)
लक्ष्मीर भंडार योजना (Laxmir Bhandar Yojana) में आवेदन कैसे करना है ये जानने से पहले यह जरूरी है कि आप आवश्यक डाक्यूमेंट्स के बारे में जान लें। इस योजना में आवेदन के लिए आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्वास्थ्य साथी कार्ड, अगर आवेदक अनुसूचित जाति या जनजाति परिवार से हैं तो जाति प्रमाणपत्र, सेल्फ अटेस्टेड बैंक पासबुक के पहले पेज की फोटोकॉपी और सेल्फ डिक्लेरेशन (महिला द्वारा यहां यह प्रमाणित किया जाएगा कि वह किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार की संस्था या संबंधित/अंडरटेकिंग संस्था से रिटायर्ड या परमानेंट कर्मचारी नहीं हैं) जैसे डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं।
कैसे करें अप्लाई? (Lakshmir Bhandar How To Apply)
ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई (Lakshmir Bhandar Online Application) -
स्टेप 1: लक्ष्मीर भंडार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें और जनरेट OTP पर क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद मोबाइल नंबर पर आए OTP को स्क्रीन पर नजर आ रहे बॉक्स में दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। जिसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन करना है।
स्टेप 3: लॉग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको भर लेना है। यहां आपका एड्रेस, नाम, आधार कार्ड नंबर जैसी जानकारी दर्ज करके फॉर्म भर लेना है। इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर लेना है जिससे फॉर्म जमा हो जाएगा।
स्टेप 4: इसके बाद आपकी एप्लीकेशन की जांच की जाएगी और वेरिफिकेशन पूरा हो जाने के बाद आपके खाते में किस्त के पैसे आने लगेंगे।
ऑफलाइन ऐसे करें अप्लाई (Lakshmir Bhandar Offline Application) -
लक्ष्मीर भंडार योजना के तहत आवेदन करने के लिए नीचे बताये जा रहे स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1: सबसे अपने घर के आस-पास मौजूद ‘द्वारे सरकार कैम्प’ जाकर लक्ष्मीर भंडार योजना का फॉर्म लें।
स्टेप 2: इसके बाद सही जानकारी भरकर इस फॉर्म को द्वारे सरकार कैम्प में जाकर ही सबमिट कर दें।
स्टेप 3: ग्रामीण इलाकों में ब्लॉक विकास अफसर (BDO) और शहरी इलाकों में सब-डिविजनल अफसर (SDO) जानकारी को वेरीफाई करने के बाद योग्य आवेदकों की एक लिस्ट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के पास भेजेंगे।
स्टेप 4: डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से अनुमति मिलने के बाद आप इस योजना का हिस्सा बन जाएंगी और हर महीने आधार कार्ड से लिंक्ड बैंक अकाउंट में योजना के पैसे पहुंच जाएंगे।
पैसे आये या नहीं, ऐसे करें चेक (Laxmi Bhandar Status Check)
अगर आप भी लक्ष्मीर भंडार योजना की किस्त (Laxmi Bhandar Payment Status) का इंतजार कर रही हैं तो नीचे बताए जा रहे स्टेप्स के माध्यम से चेक कर सकती हैं कि अकाउंट में पैसे आ गए या नहीं।
स्टेप 1: लक्ष्मीर भंडार योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर या स्वास्थ्य साथी कार्ड नंबर दर्ज कर लेना है।
स्टेप 2: इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरकर ‘सर्च’ बटन पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर आपके पेमेंट का स्टेटस दिख जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited