बंद हो चुकी LIC पॉलिसी को फिर से शुरू करने का मौका, कुछ दिनों में बाद नहीं उठा पाएंगे फायदा
अगर आपकी LIC की कोई पॉलिसी प्रीमियम में हुई देरी की वजह से बंद हो गई है, तो उसे आप दोबारा शुरू करा सकते हैं। LIC ने इस अभियान की शुरुआत 1 सिंतबर 2023 से की है। बंद हो चुकी पॉलिसी के नियम और शर्तें तब तक अमान्य हैं जब तक आप इसे बहाल नहीं करते।

LIC: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर से शुरू करने के लिए एक स्पेशल अभियान की शुरुआत की है। LIC की वेबसाइट के अनुसार, इंडिविजुअल लैप्स इंश्योरेंस पॉलिसी को 31 अक्टूबर 2023 तक दोबारा शुरू किया जा सकता है। मतलब यह कि अगर आपकी LIC की कोई पॉलिसी प्रीमियम में हुई देरी की वजह से बंद हो गई है, तो उसे आप शुरू करा सकते हैं। LIC ने इस अभियान की शुरुआत 1 सिंतबर 2023 से की है।
किसके लिए शुरू किया गया है अभियान?
यह अभियान उन पॉलिसीधारकों की मदद के लिए शुरू किया गया है, जिनकी पॉलिसी किसी वजह से समय पर प्रीमियम का भुगतान नहीं होने की वजह से बंद हो गई हैं। बीमा कवरेज को बहाल करने के लिए मौजूदा पॉलिसी को फिर से शुरू करना आमतौर पर बेहतर होता है। यदि आपकी पॉलिसी समय पर प्रीमियम का भुगतान न करने के कारण बंद हो गई है, तो पॉलिसी एग्रीमेंट के नियम और शर्तें तब तक अमान्य हैं जब तक आप इसे बहाल नहीं करते। इस तरह की पॉलिसी को शुरू कराने के लिए ब्याज सहित संचित प्रीमियम का भुगतान करने के साथ आवश्यक स्वास्थ्य जानकारी प्रदान करना होगा।
कहां कर सकते हैं संपर्क?
सोशल मीडिया एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट के अनुसार, एलआईसी का विशेष रिवाइवल अभियान पॉलिसीधारकों के लिए उनकी बंद हो चुकी पॉलिसियों को फिर से चालू करने का एक अवसर दे रहा है। अधिक जानकारी के लिए आप अपनी निकटतम एलआईसी शाखा या फि एजेंट से संपर्क करे सकते हैं।
इसके अलावा आधिकरिक वेबसाइट http://licindia.in पर भी जा सकते हैं। LIC के अनुसार, ऐसी पॉलिसी को ही फिर से शुरू किया जाएगा, जो शुरू होने की तारीख से 6 महीने पहले और 3 साल से अधिक समय के लिए बंद नहीं हुई हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा

रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम

कैमरे ने चुपके से गाड़ी का चालान तो नहीं काट दिया? घर बैठे ऐसे करें चेक

'PM सूर्य घर' इंस्टॉलेशन में टॉप पर है ये राज्य, इतने % दे रहा योगदान; उत्पाद कर रहा इतने मेगावाट बिजली

Sweep-in FD : स्वीप-इन एफडी क्या है, कैसे करता है काम? पैसा से पैसा बनाने का आसान तरीका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited