CGHS की आ गई नई रेट लिस्ट, कमरे के किराए से लेकर ICU तक का जानें चार्ज

Latest CGHS charges: केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट के अनुसार सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनके परिवार (रेलवे और दिल्ली प्रशासन को छोड़कर) इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। सीजीएचएस कार्डधारकों को नए रूम रेंट के बारे में पता होना चाहिए। इसलिए यहां देख लीजिए नई रेट लिस्ट।

Health, CGHS,

Latest CGHS charges: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (CGHS) पैकेज की नई दरें जारी कर दी गई हैं। केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना की वेबसाइट के अनुसार सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को उनके परिवार (रेलवे और दिल्ली प्रशासन को छोड़कर) इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं। केंद्र सरकार के पेंशनभोगी (रेलवे और सशस्त्र बलों से संबंधित पेंशनभोगियों को छोड़कर) और उनके परिवार केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकते हैं। आइए जान लेते हैं स्वास्थ्य योजना की नई दरें।

CGHS लाभार्थियों के लिए कंसल्टेशन फीस1. ओपीडी कंसल्टेशन के लिए सीजीएचएस कार्डधारकों को 350 रुपये की आवश्यकता होगी।

2. आईपीडी कंसल्टेशन के लिए सीजीएचएस लाभार्थियों के लिए दर 350 रुपये निर्धारित की गई है।

CGHS लाभार्थियों के लिए आईसीयू शुल्क

आईसीयू के लिए दरें 5,400 रुपये ( प्राइलेट वार्ड के लिए 862 रुपये + 4,500 रुपये = 5,362- कुल मिलाकर 5,400 रुपये) निर्धारित की गई हैं। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आईसीयू शुल्क में गैर-एनएबीएच अस्पतालों के लिए 750 रुपये और एनएबीएच अस्पतालों के लिए 862 रुपये शामिल हैं। इसमें मॉनिटरिंग, आरएमओ फीस, नर्सिंग देखभाल और कमरे का किराया शामिल है। कमरे का किराया सीजीएचएस लाभार्थी के वार्ड - सामान्य वार्ड, सेमी-प्राइवेट वार्ड या प्राइवेट वार्ड की पात्रता के अनुसार होगा।

End Of Feed