PM Kisan Yojana: जल्द आ रही है पीएम किसान की 16वीं किस्त, पिछले साल किसानों को किस महीने मिला था पैसा

PM Kisan Yojana 16th Installment in Hindi: सरकार रजिस्टर्ड किसानों के खाते में सीधे 2000 रुपये की राशि जमा करेगी। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार उनके खाते में हर साल 6000 रुपये की राशि ट्रांसफर करती है। सरकार इस स्कीम की शुरुआत फरवरी 2019 में की थी। पीएम किसान 16 किस्त कब आएगी

PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana 16th Installment(पीएम किसान की 16वीं किस्त): साल 2019 में पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि स्कीम की शुरुआत की थी। इस स्कीम के जरिए देश के किसानों को हर साल 6000 रुपये की राशि मिलती है। यह पैसा किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में पहुंचता है। सरकार अब तक किसानों को 2000-2000 रुपये की 15 किस्त जारी कर चुकी है। किसान अब पीएम किसान की 16वीं किस्त के इंतजार में हैं। इस साल यानी 2024 में अभी तक किसानों के खाते में पीएम किसान की एक भी किस्त नहीं आई है।

कब जारी हो सकती है पीएम किसान की 16वीं किस्त(PM Kisan Yojana 16th Installment Issue Date)

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) की हर किस्त 4 महीने के अंतराल पर जारी होती है। साल 2023 में पीएम किसान की किस्त 27 फरवरी को जारी की गई थी। इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 16वीं किस्त भी फरवरी में ही जारी कर दी जाएगी। पीएम किसान की 15वीं किस्त 15 नवंबर को जारी की गई थी। यानी फरवरी में पिछली किस्त को जारी हुए 4 महीने भी हो जाएंगे। अब तक देश भर में 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2.61 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की जा चुकी है।

कैसे चेक करें बेनिफिशियरी पीएम किसान लिस्ट( How to Check PM Kisan Beneficiary List)

लाभार्थियों की सूची देखने के लिए लाभार्थी पीएम किसान वेबसाइट पर जा सकते हैं। व्यक्ति को राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का नाम बताना होगा और फिर पेमेंट का स्टेटस देखने के लिए रिपोर्ट प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा।
End Of Feed