Elon Musk ने बताए टीम की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के ये रूल्स, आप भी जानिए और जुटे जाएं टारगेट पाने में

Tips to Increase Work Productivity: दुनिया के सबसे अमीर और ट्विटर के मालिक एलन मस्‍क ने अपने कर्मचारियों को ईमेल भेजकर प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए 6 रूल्स को फॉलो करने को कहा था। मस्‍क ने यह मेल ट्विटर के अलावा टेस्ला, स्पेसएक्स और अपनी दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों को भी भेजे था। मस्‍क के इन रूल्‍स के माध्‍यम से आप भी अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं।

एलन मस्‍क से जाने प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के 6 रूल्स

मुख्य बातें
  • एलन मस्‍क ने अपने कर्मचारियों को वर्क प्रोडक्टिविटी बढ़ाने को कहा
  • मस्‍क ने अपने सभी कंपनियों के कर्मचारियों को भेजा था यह ईमेल
  • मस्‍क की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के यह 6 रूल्स है बहुत काम का

Tips to Increase Work Productivity: ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क लगातार कई बड़े फैसले ले रहे हैं, जिसकी वजह से यहां कर्मचारियों के बीच उथल-पुथल मची हुई है। एलन मस्क ने हालही में अपने कर्मचारियों को एक मेल किया था, जिसमें उन्होंने सभी से प्रोडक्टिविटी बढ़ाने के लिए 6 रूल्स को फॉलो करने को कहा था। जिससे पता चला कि दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति को मीटिंग्स से बहुत नफरत है। यही मेल उन्‍होंने अपने टेस्ला, स्पेसएक्स और उनकी दूसरी कंपनियों के कर्मचारियों को भी भेजे था। इस दौरान एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों से कहा था कि वह अगर इन रूल्स को फॉलो करें तो प्रोडक्टिविटी बढ़ाने में काफी मदद मिल सकती है। मस्‍क के इन 6 रूल्‍स के माध्‍यम से आप भी अपने प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं।

संबंधित खबरें

1. बड़ी मीटिंग करने से बचें

संबंधित खबरें

एलन मस्क ने अपने स्टाफ से कहा था कि बड़ी और लंबी मीटिंग कीमती समय और एनर्जी की बर्बादी करती हैं। ऐसी मीटिंग में हर व्यक्ति के योगदान के लिहाज से पर्याप्त समय नहीं मिल पाता और न ही समस्‍या का हल हो पाता है। एलन मस्क ने अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि अगर जरूरी ना हो तो इस तरह की बड़ी मीटिंग करने से बचें।

संबंधित खबरें
End Of Feed