LIC credit cards: जीरो ज्वॉइनिंग फीस के साथ LIC ने लॉन्च किए दो क्रेडिट कार्ड, जानें इनके फीचर्स
LIC credit cards Fees: ये कार्ड कम ब्याज दरों से लेकर जीरो ज्वाइनिंग फीस तक की बेनिफिट्स के साथ आते हैं। साथ ही इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट और बीमा कवर शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, क्रेडिट कार्ड अन्य लोगों के बीच एयरपोर्ट, रेलवे लाउंज एक्सेस और फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान करता है।
LIC ने लाया अपना क्रेडिट कार्ड
LIC credit cards: IDFC फर्स्ट बैंक और LIC ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी से दो स्पेशल को-ब्रॉन्डेड क्रेडिट कार्ड- LIC क्लासिक और LIC सलेक्ट को लॉन्च किया है। ये कार्ड कम ब्याज दरों से लेकर जीरो ज्वाइनिंग फीस तक की बेनिफिट्स के साथ आते हैं। साथ ही इसमें रिवॉर्ड प्वाइंट और बीमा कवर शामिल हैं। कंपनियों ने एक ज्वॉइंट बयान में कहा कि ये क्रेडिट कार्ड देश भर के पॉलिसीधारकों को प्रत्येक लाइसेंस बीमा प्रीमियम के भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट के रूप में सेविंग का मौका प्रदान करते हैं।
LIC क्लासिक क्रेडिट कार्ड
इस कार्ड की ज्वॉइनिंग फीस जीरो है और सालाना फीस भी जीरो है। ब्याज दरें प्रति माह 0.75 फीसदी या प्रति वर्ष 9 फीसदी से शुरू होती हैं। यह प्रति माह 3.5 फीसदी या प्रति वर्ष 42 फीसदी तक जा सकती हैं। इस कार्ड का इस्तेमाल कर ग्राहक LIC बीमा प्रीमियम खर्च पर गुना रिवॉर्ड पा सकते हैं। किराने, उपयोगिताओं, रेलवे, शिक्षा और सरकारी भुगतान सहित आवश्यक कैटेगरी के लिए इस्तेमाल पर 3 गुना रिवॉर्ड मिल सकता है।
ये सुविधाएं भी मिलेंगी
ग्राहक 30 दिनों के भीतर 5,000 रुपये के शुरुआती खर्च के लिए 1,000 इनाम अंक अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा, वे पहले ईएमआई लेनदेन (1000 रुपये तक) पर 5 फीसदी कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, क्रेडिट कार्ड अन्य लोगों के बीच एयरपोर्ट, रेलवे लाउंज एक्सेस और फ्यूल सरचार्ज छूट प्रदान करता है।
LIC सलेक्ट क्रेडिट कार्ड
इस कार्ड की भी ज्वॉइनिंग फीस जीरो है और सालाना फीस भी जीरो है। ब्याज दरें प्रति माह 0.75 फीसदी या प्रति वर्ष 9 फीसदी से शुरू होती हैं। यह प्रति माह 3.5 फीसदी या प्रति वर्ष 42 फीसदी तक जा सकती हैं। इसमें व्यापक बीमा कवर में व्यक्तिगत दुर्घटना, खरीद सुरक्षा, ट्रैवल इंश्योरेंस और अन्य शामिल हैं। इसमें ईएमआई कनर्वट का भी ऑप्शन उपलब्ध है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited