LIC Customers Alert: LIC ने ग्राहकों को किया अलर्ट- कहा- इस तरह की चीजों के झांसे में कभी न आएं
LIC Customers Alert: एलआईसी ने कहा कि हम बिना अनुमति के हमारे ब्रांड का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के ‘यूआरएल लिंक’ की जानकारी देने को भी कहा गया।

LIC Alert public
LIC Customers Alert: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने सीनियर अधिकारियों की तस्वीर, कंपनी के ब्रांड नाम तथा प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापन देने में शामिल कुछ लोगों/संस्थाओं के खिलाफ लोगों को आगाह किया है। एलआईसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपने पॉलिसीधारकों और जनता से सावधानी बरतने और ऐसी हर चीज की प्रामाणिकता की जांच करने को कहा है।
ब्रांड का दुरुपयोग
निगम ने सार्वजनिक नोटिस में कहा कि यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ लोग और संस्थाएं हमारी सहमति के बिना हमारे वरिष्ठ अधिकारियों या पूर्व अधिकारियों की तस्वीर, हमारे ब्रांड नाम तथा प्रतीक चिन्ह का दुरुपयोग करके विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी वाले विज्ञापन दे रहे हैं। हम ऐसी भ्रामक गतिविधियों को लेकर जनता को सचेत करना चाहते हैं। नोटिस में जनता से एलआईसी के आधिकारिक सोशल मीडिया खातों पर ऐसे धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों के ‘यूआरएल लिंक’ की जानकारी देने को भी कहा गया।
भ्रामक विज्ञापनों से गुमराह न हों
एलआईसी ने कहा कि हम बिना अनुमति के हमारे ब्रांड का इस्तेमाल करके धोखाधड़ी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करेंगे। निगम ने कहा कि यह सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध हैं कि पॉलिसीधारक और आम जनता ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से गुमराह न हों।
साइबर फ्रॉड के आंकड़े
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 के दौरान वित्तीय साइबर धोखाधड़ी के 11,28,265 मामले सामने आए। इन मामलों में कुल 7,488.63 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी हुई। साइबर अपराध से व्यापक और समन्वित तरीके से निपटने के तंत्र को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार ने गृह मंत्रालय के माध्यम से देश में‘भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र’ की स्थापना की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं चलेगा आपका UPI, इन यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा

5 साल की FD या टाइम डिपॉजिट, कहां मिलेगा बेहतर रिटर्न और बचेगा ज्यादा टैक्स

UPI नियमों में होगा बड़ा बदलाव, बंद होंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, NPCI ने उठाया सख्त कदम

सिर्फ रात में लागू होते हैं ट्रेन के ये नियम, मुसीबत में पड़ने से पहले जानना जरूरी

KYC के लिए ग्राहकों को बार-बार न करें कॉल, RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बैंकों को दी हिदायत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited