LIC Bima Jyoti: 10 साल तक 10 हजार रुपये करें जमा, 15वें साल मिलेंगे लगभग 18 लाख रुपये

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा बीमा प्लान के साथ साथ बहुत सी इन्वेस्टमेंट योजनाएं भी ऑफर की जाती हैं। आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पैसे इन्वेस्ट कर आप बचत तो कर ही सकते हैं, साथ ही आपको बीमा की सुरक्षा भी मिलती है। हम यहां LIC के बिमा ज्योति प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

10 साल तक 10 हजार रुपये करें जमा, 15वें साल मिलेंगे लगभग 18 लाख रुपये

LIC Bima Jyoti: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। बीमा प्लान ऑफर करने के साथ-साथ LIC बहुत सी इन्वेस्टमेंट योजनाएं भी ऑफर करती है। आज हम आपको एक ऐसी इन्वेस्टमेंट योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें इन्वेस्ट कर आप पैसे तो बचा ही सकते हैं साथ ही आपको बीमा की सुरक्षा भी मिलती है। हम यहां LIC के बीमा ज्योति प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइये जानते हैं इस प्लान के फायदों के बारे में।

LIC बीमा ज्योति प्लान के फायदे

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि LIC का बीमा ज्योति प्लान आपको सेविंग्स के साथ-साथ बीमा योजना के फायदे भी ऑफर करता है। यह प्लान आपको डेथ बेनिफिट भी ऑफर करता है। पॉलिसी की अवधी के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु होने पर नॉमिनी को बेसिक जमा का 125% या सालाना प्रीमियम की 7 गुना रकम ऑफर की जाती है। पॉलिसी कि अवधी पूरी होने पर पॉलिसीहोल्डर को बेसिक सम एश्योर्ड के साथ ही गारंटीड एडिशन भी ऑफर की जाती हैं।
End Of Feed