LIC Bima Ratna: एलआईसी की इस पॉलिसी में 5 लाख रुपए का करें निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं 50 लाख रुपए!
LIC Bima Ratna Policy: एलआईसी की बीमा रत्न योजना में तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं। पहला मनी बैक, दूसरा गारंटीकृत बोनस और तीसरा मृत्यु लाभ। इस योजना की पॉलिसी अवधि 15 साल तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी प्रारंभिक जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।
LIC Bima Ratna Policy
LIC Bima Ratna Policy: देश की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है। आज भी लोगों की पहली पसंद एलआईसी बनी हुई है। दरअसल एलआईसी समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्लान लाती रहती है। एलआईसी की पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी होते हैं। आज हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में बताएंगे, जिसमें 5 लाख रुपए का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।
एलआईसी की बीमा रत्न योजना में तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं। पहला मनी बैक, दूसरा गारंटीकृत बोनस और तीसरा मृत्यु लाभ। इस योजना की पॉलिसी अवधि 15 साल तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी प्रारंभिक जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।
प्लान के मुताबिक निवेशकों को 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पॉलिसी के 13वें और 14वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसी तरह 20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए निवेशकों को 18वें और 19वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न प्राप्त होता है और 25 साल की पॉलिसी अवधि के लिए रिटर्न पॉलिसी के 23वें और 24वें वर्ष के दौरान प्राप्त होता है।
ये प्लान पहले पांच सालों के लिए प्रत्येक 1000 रुपए पर 50 रुपए का बोनस भी प्रदान करती है, जो 6-10 सालों के बीच बढ़कर 55 रुपए हो जाती है और अंत में परिपक्वता तक 60 रुपए प्रति हजार हो जाती है। एलआईसी बीमा रत्न योजना में न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकतम आयु 55 साल के साथ निवेश की जा सकती है। निवेशकों को कम से कम 5 लाख रुपए का निवेश भी करना चाहिए। निवेशक की वरीयता के आधार पर भुगतान मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited