LIC Bima Ratna: एलआईसी की इस पॉलिसी में 5 लाख रुपए का करें निवेश, मैच्योरिटी पर पाएं 50 लाख रुपए!

LIC Bima Ratna Policy: एलआईसी की बीमा रत्न योजना में तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं। पहला मनी बैक, दूसरा गारंटीकृत बोनस और तीसरा मृत्यु लाभ। इस योजना की पॉलिसी अवधि 15 साल तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी प्रारंभिक जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Bima Ratna Policy

LIC Bima Ratna Policy: देश की सबसे बड़ी और पुरानी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) पर लोगों को सबसे ज्यादा भरोसा है। आज भी लोगों की पहली पसंद एलआईसी बनी हुई है। दरअसल एलआईसी समाज के सभी वर्गों की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग प्लान लाती रहती है। एलआईसी की पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी होते हैं। आज हम आपको एलआईसी की बीमा रत्न पॉलिसी (LIC Bima Ratna Policy) के बारे में बताएंगे, जिसमें 5 लाख रुपए का निवेश करने पर मैच्योरिटी पर 50 लाख रुपए तक मिल सकते हैं।

एलआईसी की बीमा रत्न योजना में तीन प्रमुख लाभ मिलते हैं। पहला मनी बैक, दूसरा गारंटीकृत बोनस और तीसरा मृत्यु लाभ। इस योजना की पॉलिसी अवधि 15 साल तक है और इसमें निवेश करके निवेशक अपनी प्रारंभिक जमा राशि का 10 गुना तक प्राप्त कर सकते हैं।

प्लान के मुताबिक निवेशकों को 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए पॉलिसी के 13वें और 14वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न मिलता है। इसी तरह 20 साल की पॉलिसी अवधि के लिए निवेशकों को 18वें और 19वें साल के दौरान अपने निवेश पर 25 फीसदी रिटर्न प्राप्त होता है और 25 साल की पॉलिसी अवधि के लिए रिटर्न पॉलिसी के 23वें और 24वें वर्ष के दौरान प्राप्त होता है।

End Of Feed