LIC Bima Ratna: रोज जमा करने होंगे 166 रुपये और मिलेंगें 50 लाख, जानें क्या है एलआईसी बीमा रत्न पॉलिसी

LIC Bima Ratna Policy Features: आज हम आपको एलआईसी की जिस योजना के बारे में बता रहे हैं उसका नाम है बीमा रत्न। इस पॉलिसी में आप 166 रुपये का रोज निवेश कर 50 लाख रुपये मैच्योर होने पर प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Bima Ratna Policy Features: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे पुरानी और एकमात्र सरकारी संस्था है जो आपको जीवन बीमा देती है। इस कंपनी से पॉलिसी लेने वाले लोगों में गरीब से लेकर अमीर तक सभी होते हैं। आज एल.आई.सी. की जिस पॉलिसी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है ‘बीमा रत्न पॉलिसी’ जिसमें यदि आप 5 लाख तक का निवेश करते हैं तो आपकी पॉलिसी के मैच्योर होने पर आपको 50 लाख तक की राशि मिलती है। इस पॉलिसी के तहत निवेशक अपनी शुरूआती जमा राशि का 10 गुना तक ले सकते हैं। इस पॉलिसी में आपको रोजाना 166 रुपये निवेश करने होंगे।

5 लाख का इंश्योरेंस है अनिवार्य

इस पॉलिसी को लेने के लिए कम से कम 5 लाख का इंश्योरेंस लेना अनिवार्य है। यह प्लान लेने के लिए आपकी आयु कम से कम 90 दिन और ज्यादा से ज्यादा 55 साल से कम होनी चाहिए. जिसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर कर सकते हैं।

पॉलिसी और प्रीमियम भुगतान

यह पॉलिसी 15 साल 20 साल और 25 साल के अलग-अलग टर्म के लिए उपलब्ध है। आप इनमें से कोई भी अवधि के लिए पॉलिसी को चुन सकते हैं समय के अनुसार ही आपको प्रीमियम का भुगतान करना होगा। यदि आपने 15 साल टर्म चुना है तो आपको 11 साल तक प्रीमियम देना होगा और यदि आपने 20 टर्म चुना है तो आपको 16 साल प्रीमियम भुगतान करना होगा यदि आप 25 साल वाला टर्म चुनते हैं तो आपको 21 साल तक प्रीमियम देना होगा।

End Of Feed