एक महीने में हिट हुई बीमा सखी योजना, रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 50,000 के पार, ऐसे करें आवेदन

LIC Bima Sakhi Scheme: एलआईसी की बीमा सखी योजना 18 से 70 वर्ष की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, जिन्होंने कम से कम कक्षा 10 तक की पढ़ाई पूरी की है। इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष ट्रैनिंग दी जाएगी, जिससे वे वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता में माहिर बन सकें।

LIC Bima Sakhi yojana

LIC Bima Sakhi Scheme: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू की गई बीमा सखी योजना (LIC Bima Sakhi yojana) के तहत लॉन्च के एक महीने के भीतर 50,000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो गए हैं। एलआईसी ने बुधवार को यह जानकारी दी। बता दें कि इस योजना में महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाया जाएगा। बीमा सखी योजना के तहत देशभर में एक लाख महिलाओं को एलआईसी एजेंट (LIC Agents) के तौर पर तीन साल तक ट्रेनिंग दी जाएगी।

क्या है योजना और क्या होगा फायदा

एलआईसी की बीमा सखी योजना 18 से 70 वर्ष की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है, जिन्होंने कम से कम कक्षा 10 तक की पढ़ाई पूरी की है। इस योजना के तहत महिलाओं को विशेष ट्रैनिंग दी जाएगी, जिससे वे वित्तीय साक्षरता और बीमा जागरूकता में माहिर बन सकें। ट्रैनिंग के दौरान सखियों को पहले साल हर महीने 7,000 रुपये, दूसरे साल 6,000 रुपये और तीसरे साल हर महीने 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी।

End Of Feed