LIC Dhan Varsha: एलआईसी की इस स्कीम में मिलेगा 10 गुना पैसा, जानें- पूरी डिटेल

LIC Dhan Varsha: अगर आप एलआईसी की ओर से पेश किए गए दो विकल्पों में से एक का चयन करते हैं और कम उम्र में शुरू करते हैं तो आप 10 लाख रुपए का एक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और एलआईसी की धन वर्षा 866 योजना के साथ लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं।

LIC Dhan Varsha

LIC Dhan Varsha

LIC Dhan Varsha: भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की धन वर्षा योजना एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है जो सुरक्षा और बचत दोनों प्रदान करती है। ये योजना पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु की स्थिति में परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। साथ ही मैच्योरिटी डेट पर एक गारंटीकृत एकमुश्त राशि भी प्रदान करता है।

ये भुगतान किए गए प्रीमियम की रकम का 10 गुना तक रिटर्न प्रदान कर सकता है। अगर आप एलआईसी की ओर से पेश किए गए दो विकल्पों में से एक का चयन करते हैं और कम उम्र में शुरू करते हैं तो आप 10 लाख रुपए का एक प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं और एलआईसी की धन वर्षा 866 योजना के साथ लाखों रुपए प्राप्त कर सकते हैं। वहीं किसी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में आप अपने नॉमिनी के लिए आर्थिक रूप से भी मजबूत कर सकते हैं।

LIC में लगा आपका पैसा कितना सुरक्षित है? जानिए अडानी ग्रुप में कितनी लगी है इसकी रकम

ये रहे दो ऑप्शन:-

ऑप्शन 1: चुनी गई मूल बीमा राशि के लिए सारणीबद्ध प्रीमियम का 1.25 गुना- अगर कोई पहला ऑप्शन चुनता है, तो बीमित राशि जमा किए गए प्रीमियम का 1.25 गुना होगी। इसका मतलब ये है कि अगर कोई 10 लाख रुपए के एक प्रीमियम का भुगतान करता है और उसकी मृत्यु हो जाती है, तो नामांकित व्यक्ति को गारंटीशुदा अतिरिक्त बोनस के अलावा 12.5 लाख रुपए मिलेंगे।

ऑप्शन 2: अगर ग्राहक दूसरा ऑप्शन चुनते हैं तो उन्हें जमा किए गए प्रीमियम का 10 गुना रिस्क कवर प्राप्त होगा। उदाहरण के लिए अगर किसी ग्राहक ने 10 लाख रुपए के एकल प्रीमियम का भुगतान किया था, तो उसके नामांकित व्यक्ति को असामयिक मृत्यु की स्थिति में गारंटीकृत बोनस के साथ 1 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

दीपक पोखरिया author

पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited