LIC के पास बेकार पड़े 880 करोड़ कहीं आपके तो नहीं, ऐसे करें चेक
LIC has Rs 880 cr unclaimed by policyholders: यदि राशि 10 वर्षों से अधिक समय तक अनक्लेम्ड रहती है, तो इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (SCWF) को ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगर आपको लगता है कि आपने इसका फायदा नहीं लिया है तो आप भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।
LIC unclaimed maturity amount
LIC has Rs 880 cr unclaimed by policyholders: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कुल 880.93 करोड़ रुपये की अघोषित राशि है, जिस पर अब तक कोई दावा नहीं किया गया है। सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। सरकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में राज्य के स्वामित्व वाली LIC के पास कुल 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी राशि है।
ये भी पढ़ें: Deepfake ने छुड़ाए SBI के छक्के, आखिर क्या है ये बला
लोकसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कुल 3.72 लाख पॉलिसी होल्डर ने अपने मैच्योरिटी पर लाभ का दावा नहीं किया है। अगर आपको लगता है कि आपने इसका फायदा नहीं लिया है तो आप भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी अनक्लेम्ड एलआईसी पॉलिसी राशि की जांच और दावा कैसे कर सकते हैं। बता दें कि अनक्लेम्ड अमाउंट पॉलिसी होल्डर द्वारा प्रीमियम भुगतान को दिखाई है, जिसे कलेक्ट नहीं किया गया है।
कैसे करें क्लेम
पॉलिसी होल्डर या लाभार्थी LIC की वेबसाइट (https://licindia.in/home) पर जाकर अनक्लेम्ड राशि की जांच कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 'Customer Service' सेक्शन पर जाएं और 'पॉलिसी होल्डर की अनक्लेम्ड राशि' ऑप्शन पर जाएं। अब अपना पॉलिसी नंबर, नाम, जन्म तिथि और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करें। जानकारी देखने के लिए सबमिट पर क्लिक करें। जानकारी और स्टेटस चेक करने के लिए आपके पास पॉलिसी होल्डर का नाम, पॉलिसी नंबर, जन्म तिथि और पैन कार्ड जैसी जानकारी होना चाहिए।
लंबे समय से अनक्लेम्ड राशियों का क्या होता है?
यदि राशि 10 वर्षों से अधिक समय तक अनक्लेम्ड रहती है, तो इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (SCWF) को ट्रांसफर कर दिया जाता है। इन फंड का उपयोग सीनियर सिटीजन के कल्याण के लिए किया जाता है। भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने बीमा कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपनी वेबसाइट पर ₹1,000 या अधिक की अनक्लेम्ड अमाउंट की जानकारी दिखाएं।
LIC की अनक्लेम्ड जमा राशि का दावा कैसे करें
किसी भी LIC ऑफिस से क्लेम फॉर्म प्राप्त करें या इसे LIC की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करें। इसके बाद पॉलिसी डॉक्यूमेंट, प्रीमियम रसीद, (यदि लागू हो) मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट्स को भरे हुए फॉर्म के साथ LIC ऑफिस में जमा करें। LIC आपके दावे को रिव्यू करेगा। यदि दावा स्वीकृत होता है, तो अनक्लेम्ड राशि आपको जारी कर दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited