LIC के पास बेकार पड़े 880 करोड़ कहीं आपके तो नहीं, ऐसे करें चेक

LIC has Rs 880 cr unclaimed by policyholders: यदि राशि 10 वर्षों से अधिक समय तक अनक्लेम्ड रहती है, तो इसे सीनियर सिटीजन वेलफेयर फंड (SCWF) को ट्रांसफर कर दिया जाता है। अगर आपको लगता है कि आपने इसका फायदा नहीं लिया है तो आप भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं।

LIC unclaimed maturity amount

LIC has Rs 880 cr unclaimed by policyholders: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कुल 880.93 करोड़ रुपये की अघोषित राशि है, जिस पर अब तक कोई दावा नहीं किया गया है। सरकार ने संसद में इसकी जानकारी दी है। सरकार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) में राज्य के स्वामित्व वाली LIC के पास कुल 880.93 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड मैच्योरिटी राशि है।

लोकसभा में एक लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि कुल 3.72 लाख पॉलिसी होल्डर ने अपने मैच्योरिटी पर लाभ का दावा नहीं किया है। अगर आपको लगता है कि आपने इसका फायदा नहीं लिया है तो आप भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपनी अनक्लेम्ड एलआईसी पॉलिसी राशि की जांच और दावा कैसे कर सकते हैं। बता दें कि अनक्लेम्ड अमाउंट पॉलिसी होल्डर द्वारा प्रीमियम भुगतान को दिखाई है, जिसे कलेक्ट नहीं किया गया है।

End Of Feed