होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

8 साल कम भरना है प्रीमियम और मिलेगा गारंटीड रिटर्न, LIC की इस पॉलिसी की है खूब धूम

​LIC की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। एलआईसी के इस प्लान को 15 से 20 साल तक के पीरियड के लिए खरीदा जा सकता है। इस स्कीम के जरिए पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर निवेशक को गारंटीड एकमुश्त पैसा मिलेगा।

LIC Jeevan Azad Policy, LIC, जीवन आजाद पॉलिसी,LIC Jeevan Azad Policy, LIC, जीवन आजाद पॉलिसी,LIC Jeevan Azad Policy, LIC, जीवन आजाद पॉलिसी,
LIC Jeevan Azad Policy, LIC, जीवन आजाद पॉलिसी,

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कई तरह की पॉलिसी मौजूद है। इसके अलावा समय-समय पर यह नई-नई पॉलिसी भी लॉन्च करती रहती है। LIC की कुछ पॉलिसियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन आजाद प्लान (Jeevan Azad Plan)। जब यह पॉलिसी लॉन्च हुई थी, तो लोगों के बीच इसे जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और एक महीने से भी कम समय में 50,000 पॉलिसी बिक भी गई थी। इस पॉलिसी की खासियत क्या है, आइए जान लेते हैं।

नॉन लिंक्ड पॉलिसी

LIC की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस पॉलिसी को लेने वाले व्यक्ति को मैच्योरिटी पीरियड तक लाइफ इंश्योरेंस सुविधा मिलती है और एंडोमेंट प्लान की तरह स्कीम के मैच्योर होने पर एक तय राशि भी मिलेगी। जीवन आजाद पॉलिसी एक लिमिटेड प्लान है, जिसके तहत प्रीमियम पेमेंट प्लान पॉलिसी टर्म में से 8 साल घटाने के बराबर होता है। इसका मतलब होता है कि आपको पूरे समय तय प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है।

8 साल कम भरना होता है प्रीमियम

इसे आसान भाषा में समझते हैं। मान लीजिए कि आपने 20 साल के लिए जीवन आजाद पॉलिसी ली। लेकिन आपको 20 साल की बजाय 12 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसी तरह 18 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। LIC की इस स्कीम में प्रीमियम भरने के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना भरने का ऑप्शन मिलता है।

End Of Feed