8 साल कम भरना है प्रीमियम और मिलेगा गारंटीड रिटर्न, LIC की इस पॉलिसी की है खूब धूम
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। एलआईसी के इस प्लान को 15 से 20 साल तक के पीरियड के लिए खरीदा जा सकता है। इस स्कीम के जरिए पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर निवेशक को गारंटीड एकमुश्त पैसा मिलेगा।



देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास कई तरह की पॉलिसी मौजूद है। इसके अलावा समय-समय पर यह नई-नई पॉलिसी भी लॉन्च करती रहती है। LIC की कुछ पॉलिसियां लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। ऐसी ही एक पॉलिसी है जीवन आजाद प्लान (Jeevan Azad Plan)। जब यह पॉलिसी लॉन्च हुई थी, तो लोगों के बीच इसे जोरदार रिस्पॉन्स मिला था और एक महीने से भी कम समय में 50,000 पॉलिसी बिक भी गई थी। इस पॉलिसी की खासियत क्या है, आइए जान लेते हैं।
नॉन लिंक्ड पॉलिसी
LIC की जीवन आजाद पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस पॉलिसी को लेने वाले व्यक्ति को मैच्योरिटी पीरियड तक लाइफ इंश्योरेंस सुविधा मिलती है और एंडोमेंट प्लान की तरह स्कीम के मैच्योर होने पर एक तय राशि भी मिलेगी। जीवन आजाद पॉलिसी एक लिमिटेड प्लान है, जिसके तहत प्रीमियम पेमेंट प्लान पॉलिसी टर्म में से 8 साल घटाने के बराबर होता है। इसका मतलब होता है कि आपको पूरे समय तय प्रीमियम का भुगतान नहीं करना होता है।
8 साल कम भरना होता है प्रीमियम
इसे आसान भाषा में समझते हैं। मान लीजिए कि आपने 20 साल के लिए जीवन आजाद पॉलिसी ली। लेकिन आपको 20 साल की बजाय 12 साल तक ही प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसी तरह 18 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। LIC की इस स्कीम में प्रीमियम भरने के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना भरने का ऑप्शन मिलता है।
मैक्सिमम सम एश्योर्ड
एलआईसी के इस प्लान को 15 से 20 साल तक के पीरियड के लिए खरीदा जा सकता है। इस स्कीम के जरिए पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर निवेशक को गारंटीड एकमुश्त पैसा मिलेगा। जीवन आजाद पॉलिसी का मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और मैक्सिमम सम एश्योर्ड 5 लाख रुपये है। मैच्योरिटी तक जीवत रहने वाले पॉलिसी होल्डर को पूरी राशि दी जाती है। मान लीजिए कि कोई 30 साल का व्यक्ति 18 साल के लिए इस स्कीम को लेता है, तो उसे दो लाख रुपये के सम एश्योर्ड के लिए 12,038 रुपये 10 साल तक ही जमा करना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Rahveer Yojana: क्या है राहवीर योजना, जिसमें घायलों की मदद करने पर सरकार देगी 25 हजार रुपये
EPFO के नए नियम: प्रोफाइल अपडेट से लेकर पेंशन ट्रांसफर तक, PF सदस्यों के लिए आसान हुई जिंदगी
E-Passport: मोबाइल से कैसे बनवाएं ई-पासपोर्ट, जानिए सबसे आसान तरीका
डिजिटल इंडिया की बड़ी कामयाबी, आधार ऑथेंटिकेशन ने पार किया 150 अरब ट्रांजेक्शन का आंकड़ा
रेलवे की नई सौगात, अब नई 3E और विस्टाडोम क्लास में भी कर सकेंगे अपग्रेड, जानें नियम
Anupamaa Promo: अनुपमा की एक और नई शुरुआत ने घुमाया दर्शकों का माथा, बोले- राजन शाही का कोई भरोसा नहीं...
Gemini AI का जलवा! 400 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार, सुंदर पिचाई ने किया ऐलान
कौन कर रहा जासूसी? कोलकाता के आसमान में दिखीं 10 ड्रोन जैसी वस्तुएं; हर पहलू की हो रही जांच
बिहार चुनाव के लिए 'खास प्लॉनिंग के साथ आगे बढ़ रहे PK, 10 प्वाइंट में समझें 'जनसुराज की रणनीति'
जब प्रधानमंत्री नेहरू पर बुरी तरह भड़क गए फिराक गोरखपुरी, कह डाला था ये मशहूर शेर, फिल्मों में भी हुआ इस्तेमाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited