LIC जीवन किरण : प्रीमियम का 125 फीसदी रिटर्न, हर महीने 2500 का खर्च, जानें स्कीम के फायदे
LIC Jeevan Kiran Policy: LIC ने 'एलआईसी जीवन किरण' नाम से एक नई जीवन बीमा पॉलिसी शुरू की थी। ये पॉलिसी लाइफ कवर और रिटर्न ऑफ प्रीमियम दोनों ऑफर करती है।
एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी
- एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी है बेहतर
- लाइफ कवर के साथ मिलता है रिटर्न ऑफ प्रीमियम
- मिलेंगे कई अन्य फायदे
LIC Jeevan Kiran Policy: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कुछ समय पहले 'एलआईसी जीवन किरण' (LIC Jeevan Kiran) नाम से एक नई जीवन बीमा पॉलिसी शुरू की थी। ये पॉलिसी लाइफ कवर और रिटर्न ऑफ प्रीमियम दोनों ऑफर करती है।
रिटर्न ऑफ प्रीमियम का मतलब है कि यदि पॉलिसी अवधि के अंत तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे प्रीमियम अतिरिक्त रिटर्न के साथ वापस मिल जाएगा।
पॉलिसी अवधि चुनने की सुविधा
यह योजना 18 से 65 वर्ष तक के लोगों के लिए है। इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारकों को अपने स्पेसिफिक फाइनेंशियल टार्गेट्स और जरूरतों के आधार पर, 10 से 40 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि चुनने की आजादी मिलती है। आपको पॉलिसी अवधि के दौरान सिंगल प्रीमियम भुगतान या रेगुलर (किश्तों में) प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुनने की भी सुविधा मिलेगी।
कितना होगा प्रीमियम
रेगुलर प्रीमियम पर कम से कम प्रीमियम की किश्त 3,000 रु और सिंगल प्रीमियम पॉलिसिधारकों के लिए 30,000 रु (महीने का 2500 रु) होगी। पॉलिसी में दो वैकल्पिक राइडर भी मिलेंगे। इनमें एक्सीडेंटल डेथ और एक्सीडेंट बेनेफिट राइडर और एक्सीडेंटल बेनेफिट राइडर। मगर इनके लिए अतिरिक्त प्रीमियम देना होगा।
पॉलिसी के अंत में कितना मिलेगा रिफंड
अगर पॉलिसीधारक मैच्योरिटी तक जीवित रहता है और पॉलिसी चालू रहती है, तो भुगतान किया गया कुल प्रीमियम (एक्स्ट्रा प्रीमियम, राइडर प्रीमियम और टैक्स को छोड़कर) वापस किया जाएगा। यदि पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाए और पॉलिसी चालू हो तो 'नॉमिनी को सम एश्योर्ड मिलेगा'। यदि पॉलिसीधारक रेगुलर प्रीमियम जमा कर रहा होगा तो सालाना प्रीमियम का 7 गुना या मृत्यु तक जमा किए गए प्रीमियम का 105 फीसदी या बेसिक सम एश्योर्ड मिल जाएगा।
यदि पॉलिसीधारक ने सिंगल प्रीमियम जमा किया है तो रिटर्न ऑफ प्रीमियम राशि सिंगल प्रीमियम की 125% या बेसिक सम एश्योर्ड होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
EPS: देश में कहीं भी पाएं पेंशन के पैसे, सफल हुआ CPPS का परिक्षण, जानें इससे किसे होगा फायदा
FD Interest Rate: दो बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की FD पर कहां कितन मिलेगा रिटर्न
Vidyalakshmi: बिना गारंटी मिलेगा 10 लाख तक का एजुकेशन लोन, किसे और कैसे मिलेगा लाभ, जानें सबकुछ
Indian Railway: रेलवे ने चलाई 7000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें, अभी तक 1.2 करोड़ यात्री उठा चुके हैं फायदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited