होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

LIC जीवन किरण : प्रीमियम का 125 फीसदी रिटर्न, हर महीने 2500 का खर्च, जानें स्कीम के फायदे

LIC Jeevan Kiran Policy: LIC ने 'एलआईसी जीवन किरण' नाम से एक नई जीवन बीमा पॉलिसी शुरू की थी। ये पॉलिसी लाइफ कवर और रिटर्न ऑफ प्रीमियम दोनों ऑफर करती है।

LIC Jeevan Kiran PolicyLIC Jeevan Kiran PolicyLIC Jeevan Kiran Policy

एलआईसी जीवन किरण पॉलिसी

मुख्य बातें
  • एलआईसी की जीवन किरण पॉलिसी है बेहतर
  • लाइफ कवर के साथ मिलता है रिटर्न ऑफ प्रीमियम
  • मिलेंगे कई अन्य फायदे

LIC Jeevan Kiran Policy: देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने कुछ समय पहले 'एलआईसी जीवन किरण' (LIC Jeevan Kiran) नाम से एक नई जीवन बीमा पॉलिसी शुरू की थी। ये पॉलिसी लाइफ कवर और रिटर्न ऑफ प्रीमियम दोनों ऑफर करती है।

रिटर्न ऑफ प्रीमियम का मतलब है कि यदि पॉलिसी अवधि के अंत तक पॉलिसीधारक जीवित रहता है तो उसे प्रीमियम अतिरिक्त रिटर्न के साथ वापस मिल जाएगा।

पॉलिसी अवधि चुनने की सुविधा

यह योजना 18 से 65 वर्ष तक के लोगों के लिए है। इस पॉलिसी के तहत, पॉलिसीधारकों को अपने स्पेसिफिक फाइनेंशियल टार्गेट्स और जरूरतों के आधार पर, 10 से 40 वर्ष तक की पॉलिसी अवधि चुनने की आजादी मिलती है। आपको पॉलिसी अवधि के दौरान सिंगल प्रीमियम भुगतान या रेगुलर (किश्तों में) प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन चुनने की भी सुविधा मिलेगी।

End Of Feed