LIC Scheme: LIC की लखपति स्कीम, हर रोज बचाएं सिर्फ 45 रुपये, इतने साल में मिलेंगे 25 लाख
LIC Jeevan Anand Policy: अगर आप इन दिनों LIC की पॉलिसी में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जीवन आनंद पॉलिसी को चुन सकते हैं। LIC की इस स्कीम में महीने में 45 रुपये बचाकर अपने भविष्य के लिए 25 लाख रुपये से अधिक का मोटा फंड जमा कर सकते हैं।
LIC Jeevan Anand Policy
LIC Jeevan Anand Policy: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम के पास हर एक उम्र वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी है। देश के करोड़ों लोगों ने इस बीमा कंपनी की पॉलिसी में निवेश किया है। एलआईसी लोगों को रिटर्न के साथ-साथ सिक्योरिटी भी प्रदान करती है। अगर आप इन दिनों LIC की पॉलिसी में निवेश की प्लानिंग कर रहे हैं, तो जीवन आनंद पॉलिसी को चुन सकते हैं। LIC की इस स्कीम में महीने में 45 रुपये बचाकर अपने भविष्य के लिए 25 लाख रुपये से अधिक का मोटा फंड जमा कर सकते हैं। अगर आप निवेश में वित्तीय स्थितरता चाहते हैं, तो इस स्कीम निवेश कर सकते हैं।
45 रुपये रोज बचाएं
जीवन आनंद पॉलिसी में आप अगर एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड चुनते हैं और पॉलिसी को 35 साल के लिए लेते हैं, तो आप 25 लाख रुपये जमा कर सकते हैं। आपको कम से कम 45 रुपये प्रतिदिन बचाना होगा और महीने में 1358 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। पॉलिसी में निवेश की मिनिमम लिमिट एक लाख रुपये है और कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
लॉन्ग टर्म निवेश के लिए बेस्ट स्कीम
LIC की न्यू जीवन आनंद पॉलिसी एक पार्टिसिपेटिंग स्कीम है। ये सेविंग के साथ सुरक्षा भी प्रदान करती है। यह जीवन आनंद पॉलिसी का अपग्रेडेड वर्जन है। यह स्कीम लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न देने के लिए जानी जाती है। इस पॉलिसी में निवेश करके आप न केवल गारंटीड रिटर्न का लाभ उठा सकते हैं बल्कि अतिरिक्त बेनिफिट भी पा सकते हैं। इसके अलावा, आपके पास प्रीमियम भुगतान के लिए कई ऑप्शन भी उपलब्ध होंगे।
निवेश और रिटर्न का कैलकुलेशन
हर महीने 1358 रुपये का निवेश कर आप स्कीम में कुल 5,70,500 रुपये जमा करेंगे। मैच्योरिटी पर 5 लाख रुपये की बीमा राशि के साथ 8.60 लाख रुपये का रिविजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का अंतिम बोनस जोड़ा जाएगा। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पॉलिसी अवधि के दौरान बोनस दो बार दिया जाता है, बशर्ते पॉलिसी अवधि कम से कम 15 वर्ष हो। महीने 1,358 रुपये या 16,300 रुपये प्रति वर्ष ( 45.26 रुपये रोजाना) जमा कर आप मैच्योरिटी पर 25 लाख रुपये हासिल कर सकते हैं।
चार राइडर्स
जीवन आनंद पॉलिसी टैक्स छूट का लाभ नहीं मिलता है। यह पॉलिसीधारकों को चार प्रकार के राइडर्स प्रदान करती है, जिसमें दुर्घटना मृत्यु और विकलांगता राइडर, दुर्घटना लाभ राइडर, नया टर्म इंश्योरेंस राइडर और नया क्रिटिकल बेनिफिट राइडर शामिल है। पॉलिसीधारक की मृत्यु की स्थिति में नामिनी व्यक्ति पॉलिसी के डेथ बेनिफिट का 125 प्रतिशत प्राप्त करने का हकदार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited