LIC की जोरदार स्कीम, सिर्फ 53 रुपये की बचत में हर साल मिलेंगे 48 हजार

LIC Jeevan Umang Policy: एलआईसी की कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनमें से ही एक हैं एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)। इस स्कीम में निवेश कर निवेशक उम्र भर फायदा उठा सकता है। यह पॉलिसी कमाई के साथ आपके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करती है।

LIC की जोरदार स्कीम, सिर्फ 53 रुपये की बचत में हर साल मिलेंगे 48 हजार

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी है। आमतौर पर LIC में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है और लोगों को बेहतर रिटर्न भी मिलता है। इसलिए देश के लाखों लोगों ने LIC की पॉलिसी ले रखी है। LIC की कई स्कीम्स लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनमें से ही एक हैं एलआईसी जीवन उमंग (LIC Jeevan Umang)। इस स्कीम में निवेश कर निवेशक उम्र भर फायदा उठा सकता है। जीवन उमंग स्कीम के मैच्योर होने के बाद निवेशक को कई सारे फायदे मिलते हैं। खास बात यह है कि आप सिर्फ 54 रुपये बचाकर अपने लिए सालाना आमदनी की व्यवस्था कर सकते हैं।

सर्वाइवल बेनिफिट का लाभ

जीवन उमंग पॉलिसी एक नॉन-लिंक्ड, पार्टिसिपेटिंग, लाइफ एश्योरेंस प्लान है। यह पॉलिसी कमाई के साथ आपके परिवार को सुरक्षा भी प्रदान करती है। इस पॉलिसी की खासियत यह है कि प्रीमियम भरने की अवधि खत्म होने के बाद निवेशक को सर्वाइवल बेनिफिट का लाभ मैच्योरिटी तक प्रदान करती है। इसके अलावा मैच्योरिटी और डेथ पर एक लंपसम राशि का भुगतान बीमा कंपनी करती है।

हर रोज बचाएं 53 रुपये

मान लीजिए कि आपकी उम्र 25 साल है और आपने 6 लाख के सम एश्योर्ड के साथ 30 साल के लिए जीवन उमंग की पॉलिसी को खरीद लिया। इस तरह आपको हर महीने 1568 रुपये जमा करने होंगे। यानी साल में आपको इस स्कीम में 18,848 रुपये निवेश करने होंगे। अगर रोजाना के हिसाब से देखें, तो आपको इस स्कीम में निवेश के लिए करीब 53 रुपये बचाने होंगे।

कितना मिलेगा सर्वाइवल बेनिफिट

55 साल की आयु में पॉलिसी के पेमेंट टर्म समाप्त होने के बाद उसे हर वर्ष 48,000 रुपये सर्वाइवल बेनिफिट के रूप में मैच्योरिटी तक मिलेंगे। इस योजना में मैच्योरिटी आयु 100 वर्ष है। यानी 100 वर्ष की आयु पर भी आपको मैच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। इस पॉलिसी में डेथ बेनिफिट भी शामिल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited