LIC Jeevan Utsav: जीवन उत्सव प्लान में 10 फीसदी रिटर्न का क्या है गेम, बहुत लोग हो रहे हैं कंफ्यूज

LIC Jeevan Utsav Policy: ​जीवन उत्सव एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और पूरी तरह से सेविंग बीमा पॉलिसी है। इसका मतलब यह है कि पॉलिसी से मिलने वाला रिटर्न शेयर मार्केट की गतिविधियों या कंपनी के मुनाफे से जुड़ा नहीं है। निवेश करने वालों को जीवनभर 10 फीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा।

lic jeevan utsav Policy
LIC Jeevan Utsav Policy: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पिछले दिनों जीवन उत्सव (Jeevan Utsav) के नाम से एक नई पॉलिसी लॉन्च की थी। बीमा कंपनी ने इस पॉलिसी को सबसे अलग बताया है। इस स्कीम में निवेश कर आप जीवनभर रिटर्न पा सकते हैं। लेकिन उम्रभर रिटर्न पर ही लोग कंफ्यूज हो रहे हैं।

10 फीसदी रिटर्न पर कंफ्यूजन

दरअसल, मामला ऐसा है कि एक शख्स हैं राकेश। उम्र है 28 साल। राकेश LIC की नई पॉलिसी जीवन उत्सव के बारे में पूछताछ कर रहे थे। लेकिन एक ही सवाल को कई बार अटक रहे थे। सवाल था कि क्या इस स्कीम में निवेश की राशि का 10 फीसदी रिटर्न उम्रभर मिलेगा... सवाल तो उनका असरदार है और वाजिब भी। तो चलिए राकेश के सवाल के जवाब को जान ही लिया जाए।

गारंटीड रिटर्न का दावा

जीवन उत्सव एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग और पूरी तरह से सेविंग बीमा पॉलिसी है। इसका मतलब यह है कि पॉलिसी से मिलने वाला रिटर्न शेयर मार्केट की गतिविधियों या कंपनी के मुनाफे से जुड़ा नहीं है। लेकिन बीमा कंपनी का दावा है कि निवेशकों को गारंटीड रिटर्न मिलेगा।यह पॉलिसी ग्राहक के पूरे जीवन भर लागू रहेगी और पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में लाभ या इनकम परिवार को दी जाएगी।
End Of Feed