LIC kanyadan: लखपति बनेगी आपकी भी बिटिया, LIC के इस प्लान में करें इन्वेस्ट

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्लान्स ऑफर किये जाते हैं। आज हम आपको LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप अपनी बिटिया के लिए एक ऐसी पॉलिसी खोज रहे हैं, जिसमें इन्वेस्ट कर आप उसे वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकें तो यह पॉलिसी आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है।

लखपति बनेगी आपकी भी बिटिया, अगर LIC के इस प्लान में करेंगे इन्वेस्ट

LIC Kanyadan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। बीमा प्लान ऑफर करने के साथ ही कंपनी द्वारा बहुत से इन्वेस्टमेंट प्लान्स भी ऑफर किये जाते हैं। आज हम आपको बालिकाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट कर आप अपनी बिटिया को वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते हैं। आइये आपको इस योजना में मिलने वाले फायदों और इस योजना की पात्रता के बारे में बताते हैं।

LIC कन्यादान पॉलिसी के फायदे

इस पॉलिसी के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 13 साल और अधितकम अवधि 25 साल है। अगर आप 25 साल की अवधि चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसी खरीदने के लिए माता-पिता या फिर गार्डियन की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 50 साल हो सकती है। मैच्योरिटी पूरी होने पर सम एश्योर्ड के साथ-साथ मैच्योरिटी बोनस और फाइनल बोनस भी मिलता है। इस पॉलिसी के तहत इन्वेस्ट किये गए पैसे पर सालाना 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।

End Of Feed