LIC kanyadan: लखपति बनेगी आपकी भी बिटिया, LIC के इस प्लान में करें इन्वेस्ट
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा हर वर्ग के लिए विभिन्न प्रकार के इन्वेस्टमेंट प्लान्स ऑफर किये जाते हैं। आज हम आपको LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। अगर आप अपनी बिटिया के लिए एक ऐसी पॉलिसी खोज रहे हैं, जिसमें इन्वेस्ट कर आप उसे वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकें तो यह पॉलिसी आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है।
लखपति बनेगी आपकी भी बिटिया, अगर LIC के इस प्लान में करेंगे इन्वेस्ट
LIC Kanyadan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। बीमा प्लान ऑफर करने के साथ ही कंपनी द्वारा बहुत से इन्वेस्टमेंट प्लान्स भी ऑफर किये जाते हैं। आज हम आपको बालिकाओं के लिए विशेष रूप से तैयार की गई LIC कन्यादान पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी में इन्वेस्टमेंट कर आप अपनी बिटिया को वित्तीय रूप से सुरक्षित भविष्य प्रदान कर सकते हैं। आइये आपको इस योजना में मिलने वाले फायदों और इस योजना की पात्रता के बारे में बताते हैं।
LIC कन्यादान पॉलिसी के फायदे
इस पॉलिसी के तहत आप मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर भी प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधि 13 साल और अधितकम अवधि 25 साल है। अगर आप 25 साल की अवधि चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। पॉलिसी खरीदने के लिए माता-पिता या फिर गार्डियन की उम्र कम से कम 18 साल और अधिकतम 50 साल हो सकती है। मैच्योरिटी पूरी होने पर सम एश्योर्ड के साथ-साथ मैच्योरिटी बोनस और फाइनल बोनस भी मिलता है। इस पॉलिसी के तहत इन्वेस्ट किये गए पैसे पर सालाना 1.5 लाख रुपये तक का टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
यह भी पढ़ें: Internet Speed Test: भारत में कहां सबसे तेज है इंटरनेट की रफ्तार, दिल्ली-मुंबई नहीं है जवाब
ऐसे लखपति बनेगी बिटिया
इस पॉलिसी के तहत अगर आप हर महीने 3450 रुपये का प्रीमियम भरते हैं तो इस तरह आपको हर साल 41,400 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। अगर आप 25 साल के लिए पॉलिसी चुनते हैं तो आपको 22 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इस तरह 22 साल में आप कुल 9,10,800 रुपये इन्वेस्ट करेंगे। ३ साल बाद जब पॉलिसी की मैच्योरिटी पूरी हो जायेगी तो आपकी बेटी को लगभग 25 लाख रुपये मिलेंगे जिसका इस्तेमाल वह अपनी उच्च शिक्षा के लिए कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited