मात्र 121 रुपये के निवेश में मिलेंगे 27 लाख, जानें क्या है LIC Kanyadan Policy, कैसे उठाएं लाभ
LIC Kanyadan Policy: बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी एक बेहतरीन कवरेज है। इस पॉलिसी के तहत आपको 22 साल तक रोजाना 121 रुपये यानी प्रतिमाह 3,630 रुपये प्रीमियम जमा करना होगा। तथा 25 साल पूर्ण होने पर 27 लाख रुपये दिया जाता है। यहां जानें क्या है एलआईसी कन्या दान योजना, कैसे उठाएं लाभ।
क्या है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी, कैसे करें अप्लाई
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी एक बेहतरीन कवरेज है।
- एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को 25 साल बाद 27 लाख रुपये दिया जाता है।
- यह योजना बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करती है।
LIC Kanyadan Policy: बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण यह एक ऐसा मुद्दा है, जो दशकों से हमारे समाज में गूंज रहा है। आज भी समाज का एक ऐसा तबका है, जहां बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच व रवैये के कारण वह शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार से वंचित रह (LIC Kanyadan Policy Premium) जाती हैं। शिक्षा ही एकमात्र ऐसा हथियार है, जो नारी विकास का रास्ता प्रशस्त कर सकता है। हालांकि बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा ने एक ऐसी योजना शुरू की है, जो आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के परिवारों को बेटियों की शिक्षा व शादी के खर्च के लिए वित्तीय मदद करती है। आपकी बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए एलआईसी कन्यादान पॉलिसी एक बेहतरीन फाइनेंशियल कवरेज है। बता दें अन्य योजनाओं की तुलना में काफी अलग और शानदार है, जो आपकी बेटी की शिक्षा व शादी के लिए भविष्य के लिए फंड तैयार करती है।
इस पॉलिसी का लाभ केवल 18 साल से अधिक और 50 साल से कम उम्र के पिता उठा सकते हैं। वहीं बेटी की न्यूनतम आयु कम से कम 1 साल होनी चाहिए। इस पॉलिसी के तहत आपको रोजाना 121 रुपये यानी प्रतिमाह 3,630 रुपये प्रीमियम जमा करना (LIC Kanyadan Policy Intrest Rate) होगा। वहीं यदि आप चाहें तो इससे कम प्रमीमियम वाला प्लान भी चुन सकते हैं।
घर के लिए मिल जाएंगे 2.5 लाख रुपये, चाहिए होंगे ये दस्तावेज, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ
एलआईसी कन्यादान पॉलिसी के तहत पॉलिसी धारक को 25 साल बाद 27 लाख रुपये दिया जाता है। यदि पॉलिसी धारक का आकस्मिक निधन हो जाता है, तो परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है। अगर मौत सामान्य परिस्थितियों या फिर किसी लंबी बीमारी के कारण हुई है तो 5 लाख रुपये दिए जाते हैं। साथ ही मैच्योरिटी तक परिवार को सालाना 50 हजार रुपये दिए जाते हैं। आइए जानते हैं क्या है एलआईसी कन्यादान पॉलिसी, कैसे उठा सकते हैं लाभ, क्या चाहिए होंगे दस्तावेज।
LIC Kanyadan Policy, एलआईसी कन्यादान पॉलिसी क्या हैजब परिवार में एक लड़की का जन्म होता है, तो अभिभावकों को उसकी पढ़ाई और शादी के खर्चे की सबसे ज्यादा चिंता होती है। लेकिन भारतीय जीवन बीमा (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी पॉलिसी लेकर आया है, जो बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करता है। इस पॉलिसी के तहत आपको प्रतिमाह 3630 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। तथा 25 साल बाद इस पॉलिसी के तहत आपको 27 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी।
वहीं यदि पॉलिसी धारक की पॉलिसी के दौरान मौत हो जाती है, तो परिवार को एलआईसी का भुगतान नहीं करना होगा। परिवार को 10 लाख रुपये की एकमुश्त राशि दी जाती है। ध्यान रहे इस पॉलिसी को केवल पिता द्वारा ही खरीदी जा सकती है। इसके लिए पिता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष है। बेटी की उम्र कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए। यदि आप बेटी के 1 साल पूर्ण होने पर इस पॉलिसी को कराते हैं, तो इसका आपको अधिक फायदा होने वाला है। क्योंकि बेटी के 25 वर्ष पूर्ण होने पर आपको 25 लाख रुपये की एकमुश्त राशि मिल जाएगी, जिससे बेटी की शिक्षा व शागी विवाह में यह लाभकारी होगा।
क्या है नियम व शर्तें
- इस पॉलिसी में प्रीमियम भुगतान की अवधि सीमित है।
- 18 से 50 वर्ष के अभिभावक इस पॉलिसी का लाभ उठा सकते हैं।
- पॉलिसी केवल बेटी के पिता द्वारा ही खरीदी जा सकती है।
- पॉलिसी खरीदते समय बेटी की उम्र कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- पहला प्रीमियम भरने के लिए चेक या कैश
LIC Kanyadan Policy, कैसे करें अप्लाई- सबसे पहले LIC के नजदीकी ब्रांच में विजिट करें।
- एलआईसी के ब्रांच से ही आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- ब्रांच पर सभी जानकारी प्राप्त करने के बाद पंजीकरण फॉर्म लें।
- फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- फॉर्म के साथ सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को संलग्न करें।
- इसके बाद पहले प्रीमियम की राशि के सात एलआईसी ऑफिस में फॉर्म को जमा करना होगा।
पॉलिसी धारक तीन माह, छ माह या 1 साल के प्लान के साथ अपना प्रीमियम जमा कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे प्रीमियम में ज्यादा गैप नहीं होना चाहिए, क्योंकि इससे रिस्क कवर खत्म हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
Gruha Lakshmi Scheme: क्या है ‘गृह लक्ष्मी योजना’, कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई, जानें सबकुछ
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited