LIC Jeevan Anand: आनंद से भर जाएगा जीवन, जब हर महीने LIC के जीवन आनंद में इन्वेस्ट करेंगे 1369 रुपये
जीवन बीमा निगम (LIC) भारत की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। LIC द्वारा लोगों को वित्तीय सुरक्षा के नजरिये से बहुत सी इंश्योरेंस योजनाएं तो ऑफर की ही जाती हैं, साथ ही बहुत से शानदार इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस भी ऑफर किये जाते हैं। आज हम आपको इस योजना से जुड़े फायदों के बारे में बताएँगे और साथ ही यह भी बतायेंगे कि कैसे हर महीने सिर्फ 1369 रुपये जमा करके आप 25 लाख का फंड बना सकते हैं।
आनंद से भर जाएगा जीवन, जब हर महीने LIC के जीवन आनंद में इन्वेस्ट करेंगे 1369 रुपये
LIC Jeevan Anand: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाएं ऑफर करने के साथ ही कंपनी द्वारा बहुत शानदार इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस भी ऑफर किये जाते हैं। इन इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में इन्वेस्ट करके आप आपने आने वाले फ्यूचर को वित्तीय रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। ऐसा ही एक इन्वेस्टमेंट ऑप्शन LIC का नया जीवन आनंद प्लान भी है और इसमें इन्वेस्ट कर आप आने वाले कल के लिए मोटा पैसा इकट्ठा कर सकते हैं। आईये आपको इस योजना के फायदे और इससे जुड़ी अन्य जरूरी बातें बताते हैं।
LIC जीवन आनंद के फायदे
LIC जीवन आनंद में इन्वेस्ट कर आप अपना पूरा जीवन वित्तीय रूप से सुरक्ष्हित बना लेते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह प्लान आपको आजीवन नियमित रूप से पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन देता है। इतना ही नहीं, इस योजना में इन्वेस्ट कर आप अपने परिवार और प्रियजनों का जीवन भी वित्तीय रूप से सुरक्षित बना सकते हैं। इस योजना में आपको डेथ बेनिफिट भी मिलता है। पॉलिसी अवधी के दौरान अगर पॉलिसी होल्डर की मृत्यू हो जाती है तो एश्योर्ड सम का 125% या सालाना प्रीमियम की 7 गुना जितनी रकम नॉमिनी को दी जाती है। साथ ही योजना की मैच्योरिटी पूरी हो जाने पर आपको बोनस भी मिलता है।
यह भी पढ़ें:
ऐसे बनेगा 25 लाख का फंड
LIC के नए जीवन आनंद प्लान में 15 से 35 साल तक की अवधी के लिए इन्वेस्ट कर सकते हैं। कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है वो इस योजना में इन्वेस्ट कर सकता है पर ध्यान रहे केवल 50 साल की उम्र पूरी होने तक ही इस योजना में इन्वेस्ट किया जा सकता है। मान लीजिये कि हर महीने आप 1369 रुपये का प्रीमियम जमा करते हैं और 35 साल की अवधी चुनते हैं। इस तरह 35 साल पूरे हो जाने पर आप इस प्लान में 5,74,980 रुपये इन्वेस्ट कर चुके होंगे और मैच्योरिटी पूरी हो जाने के बाद 7.9% सालाना की दर से आपको 25 लाख रुपये आजीवन मिलेंगे। इस पैसे को आप मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर प्राप्त कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Maha Kumbh 2025 के लिए साइबर ठग भी तैयार, UP पुलिस ने किया अलर्ट, ऐसे रहें सेफ
अब सभी 22 अनुसूचित भाषाओं में उपलब्ध हुआ ई-श्रम पोर्टल, हर दिन होते हैं 30000 रजिस्ट्रेशन
खूब इस्तेमाल करते हैं UPI, क्या जानते हैं ICD का मतलब, कैश जमा करना हो जाएगा आसान
अधिकतम कितने और किस उम्र में खोल सकते हैं Demat Account, जानें इससे जुड़े सबसे जरूरी नियम
उत्तर प्रदेश में शादी के लिए सरकार दे रही 20000, किसे और कैसे मिलेंगे पैसे, जानें सबकुछ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited