LIC की कमाल की स्कीम, एक बार जमा करें पैसा, जिंदगी भर मिलेगी पेंशन
ये एक ऐसा प्लान है जो आपको जीवन भर पेंशन देने की गारंटी देता है। यह एलआईसी की एक एन्युटी स्कीम है जिसे लेते समय ही आप अपना फिक्स कर सकते हैं। इसके बाद आपको वही फिक्स पेंसन हर महीने मिलेगी। इस प्लान में पांच साल का लॉक इन पीरियड है जिसके बाद हर महीने आपको यह पेंशन मिलने लगेगी।
Saving Tips, lic, LIC Jeevan Plan, एलआईसी,
देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम देश के नागरिकों के लिए कई शानदार स्कीम चलाती है। LIC के पास हर उम्र के लोगों के लिए स्कीम है। LIC का एक रिटायरमेंट प्लान लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस स्कीम का नाम LIC जीवन शांति (LIC New Jeevan Shanti) है, जो रिटायरमेंट के बाद आपको आर्थिक रूप से मजबूत रखेगी। ये एक ऐसा प्लान है जो आपको जीवन भर पेंशन देने की गारंटी देता है। यह एलआईसी की एक एन्युटी स्कीम है जिसे लेते समय ही आप अपना पेंशन फिक्स कर सकते हैं। इसके बाद आपको वही फिक्स पेंशन हर महीने मिलेगी। इस प्लान में पांच साल का लॉक इन पीरियड है जिसके बाद हर महीने आपको यह पेंशन मिलने लगेगी।
ऐसे मिलेगी हर महीने पेंशन
एलआईसी के इस सिंगल प्रीमियम प्लान के तहत आप अगर कम से कम 1.5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो फिर आपकी पेंशन 1000 रुपये की पेंशन फिक्स्ड हो जाती है। अगर आप इसी वन टाइम निवेश को बढ़ाकर सिंगल लाइफ के लिए डिफर्ड एन्युटी 10 लाख रुपये कर देते हैं, तो आपकी मासिक पेंशन 11,192 रुपये फिक्स हो जाएगी। ये पेंशन जीवन भर आपको मिलती रहेगी। अगर रिटायरमेंट के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो इस प्लान को ले सकते हैं जो आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
आसानी से कर सकते हैं सरेंडर
एलआईसी की इस पेंशन को खरीदने के बाद इसे आसानी से सरेंडर भी कर सकते हैं। साथ ही एक बार किए गए निवेश के बाद आप अपने हिसाब से पेंशन लेने की अवधि को तय कर सकते हैं। आप चाहें, तो पेंशन हर महीने, तीन महीने या फिर छह महीने के अंतराल पर ले सकते हैं। अगर किसी पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो निवेश की राशि उसके नॉमनी को मिल जाती है। LIC की इस स्कीम में निवेश की कई मैक्सिमम लिमिट नहीं है। इस स्कीम में एक से पांच साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसके बाद ही आपको पेंशन मिलनी शुरू होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
EPFO के तहत आने वालों की वेतन सीमा बढ़कर हो सकती है 21000 रुपये, इस वजह से सरकार कर रही है विचार
EPFO सदस्यों की संख्या में 7.6% का आया उछाल, 7.37 करोड़ हुई कुल सदस्यों की संख्या
NPS: रिटायर होने के बाद भी कर सकते हैं NPS में इन्वेस्ट? जान लीजिये नियम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited