LIC Scheme: एक बार जमा करें पैसा और जीवनभर मिलेगी पेंशन, LIC की इस जोरदार स्कीम में करें निवेश

LIC New Jeevan Shanti Policy: न्यू जीवन शांति स्कीम एन्युटी प्लान है। इस स्कीम में निवेश करने के साथ ही आप अपनी पेंशन लिमिट फिक्स कर सकते हैं। आमतौर पर LIC की स्कीम्स में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता। इसलिए देश के लाखों लोगों ने LIC की पॉलिसी में निवेश किया है।

(Image Source: iStock)

LIC New Jeevan Shanti Policy: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के पास सभी उम्र वर्ग के लोगों के लिए पॉलिसी है। LIC की कई ऐसी पॉलिसी है, जो लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं। इनमें से एक है न्यू जीवन शांति पॉलिसी (New Jeevan Shanti Policy)। आमतौर पर LIC की स्कीम्स में निवेश करना काफी सुरक्षित माना जाता। इसलिए देश के लाखों लोगों ने LIC की पॉलिसी में निवेश किया है। न्यू जीवन शांति पॉलिसी एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। यानी इसमें आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होगा। इसके बाद हर साल पेंशन का लाभ उठा सकते हैं।

जीवनभर मिलेगी पेंशन

न्यू जीवन शांति स्कीम एन्युटी प्लान है। इस स्कीम में निवेश करने के साथ ही आप अपनी पेंशन लिमिट फिक्स कर सकते हैं। फिर तय राशि के अनुसार आपको रिटायरमेंट के बाद उम्र भर पेंशन मिलती रहेगी। अगर कोई व्यक्ति 55 साल का है और इस स्कीम में 11 लाख रुपये जमा करता है और फिर पांच साल के लिए होल्ड करता है, तो उसे साल में 1,01,880 रुपये की राशि पेंशन के रूप में मिलेगी।

निवेश की मिनिमम राशि

खास बात यह है कि आप इस पॉलिसी को कभी भी सरेंडर कर सकते हैं। इसमें निवेश करने की मिनमम राशि 1.5 लाख रुपये है और मैक्सिमम निवेश की कोई भी लिमिट नहीं है। अगर पॉलिसी के दौरान पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी के खाते में पूरी राशि जमा कर दी जाती है।

End Of Feed