LIC लेकर आई नई जीवन उत्सव पॉलिसी, कमाई की गारंटी, जानें सभी जरूरी बातें

LIC Jeevan Utsav: यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स और पूर्ण लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मिनिमम बीमा राशि पांच लाख रुपये है और मैक्सिमम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है। LIC का दावा है कि इस स्कीम में निवेश करने वालों को लाइफटाइम गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

Lic, Lic Jeevan Utsav, Lic Jeevan Utsav Plan,

LIC Jeevan Utsav: देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने बीते दिन एक पॉलिसी लॉन्च की है। पॉलिसी का नाम जीवन उत्सव है। यह एक मनी बैक प्लान है। इस इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत मिनिमम बीमा राशि पांच लाख रुपये है और मैक्सिमम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है। यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सेविंग्स और पूरी तरह से लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है। LIC का दावा है कि इस स्कीम में निवेश करने वालों को लाइफटाइम गारंटीड रिटर्न मिलेगा।

प्रीमियम भुगतान की अवधि

जीवन उत्सव पॉलिसी के लिए सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि पांच से 16 साल तय की गई है। इस स्कीम के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल है और 75 साल अधिकतम प्रीमियम समाप्ति उम्र है। पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद जीवनभर पॉलिसीधारक को बीमा राशि का 10 फीसदी मिलता रहेगा। इस स्कीम को 90 दिन से 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति खरीद सकते हैं। LIC के इस प्लान में दो पेमेंट ऑप्शन मिल रहे हैं। पहला रेगुलर इनकम और दूसरा फ्लेक्सी इनकम बेनिफिट है। पॉलिसीधारक बेसिक सम एश्योर्ड का 10 फीसदी अपने तय किए पीरियड में ले सकता है।

कब से मिलेगा पेमेंट

मान लीजिए कि आपने पांच से आठ साल के लिए प्रीमियम का पेमेंट करने के लिए ऑप्शन चुना है। ऐसे में आपको 11वें साल से आपको पेमेंट मिलना शुरू होगा। अगर आपने 10 साल के लिए प्रीमियम पीरियड चुना है, तो 13वें साल से आपको राशि मिलेगी। यानी प्रीमियम ईयर के पूरा होने के तीन साल के बाद आपकी कमाई शुरू हो जाएगी। ध्यान रहे कि इस पॉलिसी में एक साथ पूरा पैसा नहीं मिलेगा।

End Of Feed