LIC की इस स्कीम में हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन, मौज में कटेगा बुढ़ापा
60 साल की उम्र पूरी होने के बाद व्यक्ति के जीवन में बहुत सी नई चुनौतियां आती हैं। इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट अच्छे से प्लान कर लें। आज हम भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, LIC की एक पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना में एक बार इन्वेस्ट कर आप रिटायर होने के बाद हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और अपने रिटायरमेंट को सुखद बना सकते हैं।
LIC की इस योजना में करें इन्वेस्ट और रिटायरमेंट को बनाएं सुखद
LIC Saral Pension Scheme: रिटायरमेंट के बाद अगर मंथली कमाई का कोई जरिया न हो तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर लें। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस प्लान्स के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के लिए कई अच्छी स्कीम्स भी प्रदान करती है। आज हम आपको जीवन बीमा निगम की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार इन्वेस्ट करके आप रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। हम यहां LIC सरल पेंशन योजना के बारे में बात कर रहे हैं। इस योजना में आपको एक ही बार पैसे जमा करने होते हैं और रिटायर होने के बाद आपको हर महीने पेंशन प्राप्त होती है।
LIC सरल पेंशन योजनाLIC की सरल पेंशन योजना, कंपनी की सबसे मशहूर योजनाओं में से एक है। इस योजना की खासियत यही है कि आपको इसमें एक ही बार इन्वेस्ट करना होता है और इसके बाद आपको उम्र भर पेंशन मिलती रहती है। अगर आप रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। रिटायर होने के बाद अगर आप अपनी ग्रेच्युटी से मिले हुए पैसों को भी इस स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो आप उम्र भर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Gold-ETF: पहली बार 68,000 रुपये के पार पहुंचा सोना, इन्वेस्ट कर उठाएं फायदा
हर महीने 12,000 रुपए की पेंशनLIC सरल पेंशन योजना में इन्वेस्ट करने पर आपको सालाना कम से कम 12,000 रुपये की पेंशन प्राप्त होती है। इस योजना में इन्वेस्टमेंट की कोई अधिकतम लिमिट नहीं होती है और आप जितना चाहें उतना पैसा इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार एक महीने, 3 महीने, 6 महीने या फिर सालाना आधार पर पेंशन प्राप्त करने का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए और आप अधिकतम 80 साल की उम्र तक ही इस योजना में इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आपको हर महीने 12,000 रुपये की पेंशन चाहिए तो आपको इस योजना में कम से कम 30 लाख रुपये इन्वेस्ट करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited