LIC की इस स्कीम में हर महीने मिलेगी 12000 रुपये की पेंशन, मौज में कटेगा बुढ़ापा

60 साल की उम्र पूरी होने के बाद व्यक्ति के जीवन में बहुत सी नई चुनौतियां आती हैं। इन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए पैसों की जरूरत पड़ती है। इसीलिए यह जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट अच्छे से प्लान कर लें। आज हम भारत की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी, LIC की एक पेंशन योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना में एक बार इन्वेस्ट कर आप रिटायर होने के बाद हर महीने पेंशन प्राप्त कर सकते हैं और अपने रिटायरमेंट को सुखद बना सकते हैं।

LIC की इस योजना में करें इन्वेस्ट और रिटायरमेंट को बनाएं सुखद

LIC Saral Pension Scheme: रिटायरमेंट के बाद अगर मंथली कमाई का कोई जरिया न हो तो आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि आप अपना रिटायरमेंट प्लान कर लें। भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) लाइफ इंश्योरेंस और टर्म इंश्योरेंस प्लान्स के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट के लिए कई अच्छी स्कीम्स भी प्रदान करती है। आज हम आपको जीवन बीमा निगम की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक बार इन्वेस्ट करके आप रिटायरमेंट के बाद मंथली पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। हम यहां LIC सरल पेंशन योजना के बारे में बात कर रहे हैं। इस योजना में आपको एक ही बार पैसे जमा करने होते हैं और रिटायर होने के बाद आपको हर महीने पेंशन प्राप्त होती है।

LIC सरल पेंशन योजनाLIC की सरल पेंशन योजना, कंपनी की सबसे मशहूर योजनाओं में से एक है। इस योजना की खासियत यही है कि आपको इसमें एक ही बार इन्वेस्ट करना होता है और इसके बाद आपको उम्र भर पेंशन मिलती रहती है। अगर आप रिटायरमेंट प्लान कर रहे हैं तो यह योजना आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। रिटायर होने के बाद अगर आप अपनी ग्रेच्युटी से मिले हुए पैसों को भी इस स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं तो आप उम्र भर पेंशन का फायदा उठा सकते हैं।

End Of Feed