हर महीने चाहिए पेंशन, तो सिर्फ एक बार करें LIC की इस स्कीम में निवेश

LIC की सरल पेंशन योजना में पॉलिसीधारक को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। सरल पेंशन स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर भी देखा जाता है। ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों के निवेश के लिए मुफीद बैठती है। इस स्कीम में अकेले या फिर पति-पत्नी साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं।

LIC, LIC Saral Pension

LIC, LIC Saral Pension

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) हर के उम्र के लोगों के लिए निवेश की स्कीम चलाती है। LIC की एक स्कीम है सरल पेंशन योजना (Saral Pension Yojana)। इस स्कीम में एक बार एकमुश्त निवेश करना होता है. इसके बाद हर महीने पेंशन मिलने लगती है। LIC की सरल पेंशन स्कीम को 40 साल की उम्र से लेकर 80 साल तक का व्यक्ति खरीद सकता है। इस स्कीम में अकेले या फिर पति-पत्नी साथ मिलकर निवेश कर सकते हैं।

कर सकते हैं सरेंडर

LIC की सरल पेंशन योजना में पॉलिसीधारक को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। अगर डेथ बेनिफिट की बात करें, तो पॉलिसीधारक की मृत्यु पर उसके नॉमिनी को निवेश की राशि वापस लौटा दी जाती है। इसके अलावा अगर पॉलिसी नहीं पसंद आती है, तो इसे छह महीने के भीतर सरेंडर भी किया जा सकता है। सरल पेंशन स्कीम में निवेश करने के बाद सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक आधार पर पेंशन लेने की सुविधा उपलब्ध है।

रिटायरमेंट प्लान

सरल पेंशन स्कीम को रिटायरमेंट प्लान के तौर पर भी देखा जाता है। ये स्कीम रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों के निवेश के लिए मुफीद बैठती है। हाल ही में रिटायर हुआ व्यक्ति पीएफ फंड और ग्रेच्युटी की रकम को इसमें निवेश कर सकता है और हर महीने पेंशन का लाभ उठा सकता है। इस स्कीम में कम से कम 12,000 रुपये सालाना की Annuity खरीदनी पड़ती है। वहीं, मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है।

पूरी जिंदगी मिलेगी पेंशन

अगर LIC कैलकुलेटर के हिसाब से देखें, तो अगर 42 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति 30 लाख रुपये का एन्युटी खरीदता है, तो उसे हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी. इस स्कीम में निवेश करने वाले पालिसीधारक को लोन की सुविधा भी मिलती है। इस स्कीम में निवेश के छह महीने बाद लोन ले सकते हैं। सरल पेंशन योजना की खास बात यह है कि जितनी पेंशन आपको शुरुआत में मिलती है, उतनी ही आपको पूरी जिंदगी मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited