LIC SIIP Plan: रोजाना 333 रुपये बचाकर LIC की इस स्कीम में करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 23 लाख

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC अपने कस्टमर्स को विभिन्न प्लान्स के जरिये जीवन सुरक्षा के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट का मौका भी देता है। ऐसा ही एक प्लान LIC SIIP है और इस प्लान के माध्यम से आपको 15% जितने जबरदस्त रिटर्न्स तो मिलते ही हैं, साथ ही जीवन बीमा की सुरक्षा भी मिलती है। आइये जानते हैं LIC SIIP प्लान से जुड़ी कुछ खास बातें।

इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इंश्योरेंस के लिए भी बेस्ट है LIC का SIIP प्लान

LIC SIIP Plan: जब भी हम भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC के बारे में सुनते हैं तो हमारे दिमाग में जीवन बीमा यानी इंश्योरेंस से संबंधित प्लान ही आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि LIC जीवन सुरक्षा के लिए जीवन बीमा तो प्रदान करता ही है, साथ ही जीवन की मुश्किल वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए जबरदस्त विकल्प भी प्रदान करता है? ऐसा ही एक ऑप्शन LIC का SIIP प्लान भी है, जो आपको इन्वेस्टमेंट के साथ-साथ इंश्योरेंस के फायदे भी देता है। आइये इस प्लान से जुड़ी खास बातों और इससे आपको होने वाले फायदे के बारे में जानते हैं।

कैसे खरीदें प्लान?

इस प्लान को आप ऑनलाइन या फिर किसी अन्य मध्यस्थ के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 4 फंड ऑप्शन प्रदान करवाए जाते हैं और आप अपनी इच्छानुसार इन विकल्पों में से किसी भी एक का चुनाव कर सकते हैं और इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप लॉन्ग-टर्म में किसी प्लान में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप इस ऑप्शन को चुनकर अपने सुरक्षित भविष्य को वित्तीय रूप से ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं।

पॉलिसी की अवधी

LIC के SIIP प्लान में 90 दिनों की उम्र का व्यक्ति भी इन्वेस्ट कर सकता है और इसमें आप 65 साल की उम्र तक ही इन्वेस्ट कर सकते हैं। इस प्लान में इन्वेस्ट करने वाले 55 साल से कम उम्र के लोगों को सालाना प्रीमियम का 10 गुना एश्योर्ड सम मिलता है। जबकि 55 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना ही एश्योर्ड सम के रूप में प्राप्त होता है। इस पॉलिसी की न्यूनतम अवधी 10 साल और अधिकतम 25 साल है। इसके साथ ही इस प्लान में आपको 5 साल का लॉक-इन पीरियड भी मिलता है और पॉलिसी को पांच साल पूरे होने से पहले अगर आप पैसे निकालते हैं तो आपको कटौती का सामना करना पड़ सकता है।

कब और कितना प्रीमियम?

यह प्लान काफी यूजर फ्रेंडली भी है और आपको काफी लचीलापन भी प्रदान करता है। इस प्लान में प्रीमियम भरने के लिए आप सालाना, 6 महीने में एक बार, 3 महीनों में एक बार या फिर मासिक विकल्प का चुनाव भी कर सकते हैं। अगर आप सालाना विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपको 40,000 रुपये का प्रीमियम प्रतिवर्ष भरना होगा। वहीं अगर आप 6 महीने में एक बार प्रीमियम भरना चाहें तो आपको 22,000 रुपए देने होंगे, जबकि तीन महीने में आपको एक बार 12,000 रुपए और मासिक तौर पर 4,000 रुपए का भुगतान प्रीमियम के रूप में करना होगा। अगर आप हर महीने इस प्लान में 10,000 रुपए, यानी रोजाना लगभग 333 रुपए, इस प्लान में इन्वेस्ट करते हैं तो 10 साल के बाद आपको 23 लाख की रकम प्राप्त होगी।

कब और कितना रिटर्न

एक बार पॉलिसी को 6 महीने पूरे हो जाने पर जहां आपको एक साल के प्रीमियम पर 5% जितना रिटर्न मिलता है, वहीं 10 साल पूरे हो जाने पर 10% और पॉलिसी के 15 साल पूरे हो जाने पर आपको 15% जितना रिटर्न भी मिलता है। 20 साल पूरे होने पर आपको 20% और 25 साल पूरे हो जाने पर आपको वार्षिक प्रीमियम पर 25% जितना रिटर्न भी मिलता है।
End Of Feed