रिटायरमेंट के लिए जुटाना चाहते हैं मोटा पैसा, जानें LIC के इन 3 प्लान की खासियत
LIC Three Pension Plans: इसमें जीवन अक्षय VII, नई जीवन शांति और सरल पेंशन तीन सालाना आधार पर योजनाएं हैं।
LIC) की 3 पेंशन योजना।
LIC Three Pension Plans: आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 3 पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं। इसमें जीवन अक्षय VII, नई जीवन शांति और सरल पेंशन तीन सालाना आधार पर योजनाएं हैं। ये वरिष्ठ नागरिकों और सुरक्षित भविष्य की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं।
1. LIC जीवन अक्षय - VII योजना
इसमें पॉलिसीधारक के पास 10 तरह के सालाना भुगतान विकल्पों में से एक को चुनने का विकल्प होता है। एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता। एकमुश्त नकद भुगतान करने के लिए दस अलग-अलग विकल्प (विकल्प A से विकल्प J) का उपयोग किया जा सकता है। यदि 25 से 29 साल की उम्र के बीच है निवेश करते हैं तो इसके लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 10 लाख रुपये है। वहीं 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 1 लाख रुपये है। मिनिमम न्युनिटी मासिक विकल्प के रूप में त्रैमासिक के लिए 1,000 रुपये प्रति माह है, यह प्रति तिमाही 3,000 रुपये है और छमाही के लिए 6000 रुपये और वार्षिक के लिए 12,000 रुपये है।
2. LIC की नई जीवन शांति योजना
यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं। पॉलिसी की शुरुआत में न्युनिटी दरों की गारंटी दी जाती है, और न्युनिटीज तब देय होती हैं जब आस्थगित अवधि पॉलिसी होल्डर के शेष जीवन के लिए खत्म हो जाती है।
इसमें होते हैं कई विकल्प
- विकल्प 1: एकल जीवन आस्थगित एन्युनिटी
- विकल्प 2: संयुक्त जीवन के लिए आस्थगित न्युनिटी। यदि एकल जीवन विकल्प के तहत आस्थगन अवधि के दौरान न्युनिटैंट की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनेट व्यक्ति को लाभ मिलेगा जब आस्थगन समय के बाद, दिए गए तरीके से एन्युनिटी का पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा, नॉमनी की मृत्यु के बाद न्युनिटी के बजाय नॉमिनी को लाभ मिलेगा।
3.LIC की सरल पेंशन योजना
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के नियमों के अनुसार, यह सभी जीवन बीमाकर्ताओं के लिए समान नियमों और शर्तों के साथ एक मानक तत्काल न्युनिटी योजना है। एकमुश्त भुगतान प्राप्त करते समय पॉलिसीधारक दो प्रकार की न्युनिटीज के बीच विकल्प चुन सकते हैं।
क्या है एन्युनिटी
एन्युनिटी आपके और किसी बीमा कंपनी के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट है जिसके लिए बीमाकर्ता (कंपनी) को आपको तुरंत या भविष्य में भुगतान करना होता है। आप सिंगल पेमेंट या कई बार में पेमेंट करके एन्युनिटी खरीदते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited