होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

रिटायरमेंट के लिए जुटाना चाहते हैं मोटा पैसा, जानें LIC के इन 3 प्लान की खासियत

LIC Three Pension Plans: इसमें जीवन अक्षय VII, नई जीवन शांति और सरल पेंशन तीन सालाना आधार पर योजनाएं हैं।

LIC Three Pension PlansLIC Three Pension PlansLIC Three Pension Plans

LIC) की 3 पेंशन योजना।

LIC Three Pension Plans: आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की 3 पेंशन योजना के बारे में बता रहे हैं। इसमें जीवन अक्षय VII, नई जीवन शांति और सरल पेंशन तीन सालाना आधार पर योजनाएं हैं। ये वरिष्ठ नागरिकों और सुरक्षित भविष्य की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी साबित हो सकती हैं।

1. LIC जीवन अक्षय - VII योजना

इसमें पॉलिसीधारक के पास 10 तरह के सालाना भुगतान विकल्पों में से एक को चुनने का विकल्प होता है। एक बार चुने गए विकल्प को बदला नहीं जा सकता। एकमुश्त नकद भुगतान करने के लिए दस अलग-अलग विकल्प (विकल्प A से विकल्प J) का उपयोग किया जा सकता है। यदि 25 से 29 साल की उम्र के बीच है निवेश करते हैं तो इसके लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 10 लाख रुपये है। वहीं 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए न्यूनतम खरीद मूल्य 1 लाख रुपये है। मिनिमम न्युनिटी मासिक विकल्प के रूप में त्रैमासिक के लिए 1,000 रुपये प्रति माह है, यह प्रति तिमाही 3,000 रुपये है और छमाही के लिए 6000 रुपये और वार्षिक के लिए 12,000 रुपये है।

2. LIC की नई जीवन शांति योजना

यह एक सिंगल प्रीमियम योजना है जिसमें पॉलिसीधारक सिंगल लाइफ और जॉइंट लाइफ अलग-अलग विकल्प चुन सकते हैं। पॉलिसी की शुरुआत में न्युनिटी दरों की गारंटी दी जाती है, और न्युनिटीज तब देय होती हैं जब आस्थगित अवधि पॉलिसी होल्डर के शेष जीवन के लिए खत्म हो जाती है।

End Of Feed