रोजाना केवल 58 रुपए निवेश से करें भविष्य सुरक्षित, महिलाओं के लिए बेहद फायदेमंद है LIC Adharsheela Yojna

LIC Adharsheela Yojna: जीवन बीमा निगम निम्न और मध्यम आय वर्ग की महिलाओं के भविष्य की सुरक्षा के लिए एलआईसी आधारशिला योजना लेकर आया है। इसमें रोजाना 58 रुपए निवेश करने से आपको सात लाख रुपए से अधिक पैसा मिल सकता है। जानिए क्या है जीवन बीमा निगम की आधारशिला योजना।

LIC-Adharsheela

LIC Adharsheela

मुख्य बातें
  • महिलाओं के लिए एलआईसी की आधारशिला योजना।
  • आठ साल से लेकर 55 साल की महिलाएं कर सकती हैं निवेश
  • एलआईसी की ये एक लंबी अवधि वाली योजना है।

LIC Adharsheela Yojna: जीवन बीमा निगम यानी LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। एलआईसी जहां आपके भविष्य को सुरक्षित करती है। साथ ही ये आपके बुढ़ापे की टेंशन भी दूर रखता है। एलआईसी निम्न और मध्यम आय वर्गी की महिलाओं के लिए एलाआईसी आधार शिला पॉलिसी लेकर आया है। इसके जरिए बेहद कम निवेश में बड़ी धनराशि को जुटा सकते हैं। ये एक लंबी अवधि की पॉलिसी है। इसमें निवेश करके न सिर्फ आप भविष्य को सुरक्षित करेंगे, साथ ही ये आपके पैसों की भी बचत करेगी।

एलआईसी की आधारशिला पॉलिसी में आठ साल से लेकर 55 वर्ष तक की महिलाएं निवेश कर सकती हैं। 70 साल की उम्र में इसकी बांड मैच्योर हो जाएगी। इसकी न्यूनतम बीमा राशि महज 75 हजार रुपए है। वहीं, अधिकतम बीमा की राशि तीन लाख रुपए है। आप यदि इसमें निवेश कर रहे हैं तो 20 साल के हिसाब से हर दिन आपको 58 रुपए निवेश करने होंगे। ऐसे में सालाना राशि 21,918 रुपए होगी। ऐसे में 20 साल बाद आपकी राशि चार 29 हजार 392 रुपए हो जाएगी। मैच्युरिटी के वक्त आपको 7,94,000 रुपए और ब्याज मिलेगा।

मिलेंगे ये फायदे

एलआईसी आधारशिला पॉलिसी धारक के परिवार को वार्षिक बीमा प्रीमियम का सात गुना भुगतान करता है। इसके अलावा यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो कुल बीमा राशि का 110 फीसदी का अधिकार देता है। इस पॉलिसी में आप हर महीने, हर तीन महीने में, छह महीने में या फिर साल में एक बार प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा एलआईसी आधार शिला योजना के माध्यम से जरूरत पड़ने पर पॉलिसी धारक लोन भी प्राप्त कर सकता है। धारक ने यदि पॉलिसी की अवधि में प्रीमियम का भुगतान किया है तो आपको लॉयलिटी राशि भी मिलेगी।

पॉलिसी टर्म खत्म होने पर एक मुश्त राशि भी प्रदान की जाती है। आपको बता दें कि स्क्राइबर के लिए इस प्लान के अंतर्गत एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर भी उपलब्ध है। न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल है एवं अधिकतम 20 साल है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited