रिजर्व बैंक के इन 19 ऑफिस में बदल पाएंगे 2000 रुपये के नोट, देखें पूरी लिस्ट

एक बार में आप 20 हजार रुपये के मूल्य के 2000 रुपये नोट को बदल सकते हैं। RBI ने बीते 19 मई को ये 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। सरकार ने 2016 में चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था।

2000 RS, 2000 rs Note Exchange, RBI, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,

2000 RS, 2000 rs Note Exchange, RBI, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया,

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोट को बैंकों से बदलने और जमा करने की डेडलाइन अब खत्म हो चुकी है। रिजर्व बैंक ने नोटों की बदलने की डेडलाइन 30 सितंबर से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दी थी। हालांकि, अगर आपके पास अभी भी 2000 रुपये के नोट हैं, तो इसे आप अन्य मूल्य के नोटों से बदल सकते हैं। रिजर्व बैंक के अनुसार, 7 अक्टूबर के बाद भी 2000 रुपये के नोट वैध रहेंगे। आप 2000 रुपये के नोट को रिजर्व बैंक के 19 इश्यू ऑफिस में बदल सकते हैं।

क्लीन नोट पॉलिसी

एक बार में आप 20 हजार रुपये के मूल्य के 2000 रुपये नोट को बदल सकते हैं। RBI ने बीते 19 मई को ये 2000 रुपये के नोट सर्कुलेशन से बाहर करने का ऐलान किया था। इसके बाद 23 मई से ही नोटों के बदलने की शुरुआत हो गई थी। रिजर्न बैंक ने इस बड़े नोट को क्लीन नोट पॉलिसी (Clean Note Policy) के तहत बंद करने का फैसला किया था।

2016 में किया गया था जारी

साल 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नए नोट रिजर्व बैंक ने जारी किया था। सरकार ने 2016 में चलन में मौजूद 5,00 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने का ऐलान किया था। इसके बाद 2000 रुपये के गुलाबी नोट सर्कुलेशन में आए थे। रिजर्व बैंक ने काफी पहले ही 2000 रुपये के नए नोट छापने बंद कर दिए थे।

रिजर्व बैंक के इन ऑफिस में बदल सकते हैं 2000 रुपये के नोट

    अहमदाबाद
भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, गांधी ब्रिज के पास।
  • बेंगलुरु
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, नृथुंगा रोड।
  • बेलापुर
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, नवी मुंबई।
  • भोपाल
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, होशंगाबाद रोड
  • भुवनेश्वर
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, जवाहर लाल नेहरू मार्ग।
  • चंडीगढ़
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, टेलीफोन भवन के सामने।
  • चेन्नई
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, राजाजी सलाई।
  • गुवाहाटी
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, स्टेशन रोड पानबाजार।
  • हैदराबाद
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, सचिवालय रोड सैफाबाद।
  • जयपुर
  • भारतीय रिजर्व बैंक का कार्यालय टोंक रोड, पोस्ट बॉक्स नंबर 12, जयपुर।
  • जम्मू
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू।
  • कानपुर
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, एम जी रोड।
  • कोलकाता
  • भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस, नेताजी सुभाष रोड।
  • लखनऊ
  • भारतीय रिजर्व बैंक लखनऊ कार्यालय, विपीन खण्ड, गोमतीनगर।
  • मुंबई
  • भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई।
  • नागपुर
  • भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय डॉ. राघवेंद्र राव रोड।
  • नई दिल्ली
  • भारतीय रिजर्व बैंक कार्यालय, संसद मार्ग।
    देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    लेटेस्ट न्यूज

      TNN बिजनेस डेस्क author

      TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

      End of Article

      © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited