पाकिस्तान से ये चीजें आती हैं भारत, कुछ का तो देश के घर में होता है इस्तेमाल

भारत ने 1996 में पाकिस्तान को सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र (MFN) का दर्जा दिया था और 2000 के दशक की शुरुआत में नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच व्यापार की मात्रा में इजाफा हुआ था। व्रत के दौरान लगभग हर भारतीय घरों में इस्तेमाल होना वाला सेंधा नमक भी पाकिस्तान से आता है।

India Pak, India Pakistan News, IND PAK Trade,

मौजूदा समय में भारत और पाकिस्तान के रिश्ते (India-Pakistan Relation) सामान्य नहीं हैं। दोनों ही देश आतंकवाद और अन्य मुद्दों को लेकर आमने-सामने रहे हैं। हालांकि, दशकों लंबे उथल-पुथल भरे रिश्ते के बावजूद दोनों देश कई प्रोडक्टस का निर्यात और आयात करते रहे हैं। भारत ने 1996 में पाकिस्तान को सर्वाधिक पसंदीदा राष्ट्र (MFN) का दर्जा दिया था और 2000 के दशक की शुरुआत में नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच व्यापार की मात्रा में इजाफा हुआ था। भारत ने 14 फरवरी, 2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को दिया गया MFN का दर्जा रद्द कर दिया था।

सीमेंट और मुल्तानी मिट्टी

भारत में जेपी, अल्ट्रा टेक, अंबुजा सीमेंट्स जैसी कई सीमेंट बनाने वाली कंपनियां हैं। हालांकि, कम ही लोग जानते होंगे कि बिनानी सीमेंट, जो बड़ी संख्या में आयात किया जाता है। इसका प्रोडक्शन पाकिस्तान में होता है। इसके अलावा व्रत के दौरान लगभग हर भारतीय घरों में इस्तेमाल होना वाला सेंधा नमक भी पाकिस्तान से आता है। मुल्तानी मिट्टी, जिसका उपयोग कई भारतीय अपनी त्वचा को साफ करने लिए करते हैं, ये भी पाकिस्तान से भी बड़ी मात्रा में आयात होती है।

लाहौरी कुर्ते और पेशावरी चप्पलें

लाहौर के कुर्ते और पेशावरी चप्पलों के प्रति भारतीयों का प्रेम जगजाहिर है। इन दोनों वस्तुओं का आयात भी पाकिस्तान से होता है। देश में कपास की आपूर्ति और मांग के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए पाकिस्तान से कपास का आयात भी होता है। पाकिस्तान से चमड़े के प्रोडक्ट्स आयात करने के अलावा, भारत पड़ोसी देश से कुछ चिकित्सा उपकरणों और चश्मे में इस्तेमाल होने वाले कुछ ऑप्टिक्स भी खरीदता है।

End Of Feed