IRCTC के इस क्रूज पैकेज से जिए लग्जरी लाइफ, जानें कीमत से लेकर हर जानकारी
IRCTC Antara River Sutra Cruise Package: सिटी ऑफ जॉय के नाम से फेमस कोलकाता वास्तव में यात्रा प्रेमियों के लिए आनंद की जगह है। कोलकाता पर्यटन दर्शनीय स्थलों की यात्रा, घटनाओं, गतिविधियों, खान-पान और संस्कृति से लेकर विजिटर्स के लिए आकर्षक ऑप्शन्स है। साथ ही इस क्रूज के जरिए आपको गंगा नदी की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।
IRCTC के इस क्रूज पैकेज से जिए लग्जरी लाइफ।
IRCTC Antara River Sutra Cruise Package: अगर आप क्रूज (Cruise) पर घूमने के शौकीन हैं तो आईआरसीटीसी का शानदार ऑफर आपके लिए है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) 2 रात और 3 दिनों के लिए अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज (Antara River Sutra Cruise package) दे रहा है।
IRCTC का 2 रात और 3 दिनों का क्रूज पैकेज
पैकेज के तहत क्रूज पश्चिम बंगाल के कोलकाता, फुलिया, बांसबेरिया, चंद्रनगर जैसे डेस्टिनेशन को कवर करेगा। आईआरसीटीसी ने कहा कि वास्तुकला की भव्यता, जीवंत संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व के साथ कोलकाता एक महत्वपूर्ण अतीत और संस्कृति, धार्मिक महत्व के साथ-साथ समृद्ध कला और साहित्यिक इतिहास के साथ देश के सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक है। आईआरसीटीसी ने ट्वीट करके भी इस क्रूज के बारे में जानकारी शेयर की है।
क्रूज से देखें गंगा नदी की खूबसूरती
सिटी ऑफ जॉय के नाम से फेमस कोलकाता वास्तव में यात्रा प्रेमियों के लिए आनंद की जगह है। कोलकाता पर्यटन दर्शनीय स्थलों की यात्रा, घटनाओं, गतिविधियों, खान-पान और संस्कृति से लेकर विजिटर्स के लिए आकर्षक ऑप्शन्स है। साथ ही इस क्रूज के जरिए आपको गंगा नदी की खूबसूरती भी देखने को मिलेगी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध डिटेल के मुताबिक सिंगल ऑक्यूपेंसी की कीमत 45,938 रुपए, डबल ऑक्यूपेंसी की कीमत 26,250 रुपए और बच्चे (5 से 12 साल) के लिए 39,375 रुपए होगी। क्रूज पैकेज की लागत में रहना, खाना, पूरे क्रूज में भारतीय ब्रांड का मिनरल वाटर, ऑनबोर्ड इंग्लिश स्पीकिंग गाइड, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थल, सभी प्रवेश शुल्क, स्टिल कैमरा शुल्क और स्थानीय सहायता और 5 फीसदी जीएसटी शामिल है।
इस क्रूज की बुकिंग के लिए आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा, जहां से आपको बुकिंग करानी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited