Mudra Loan: बिना गारंटी के 10 लाख का लोन, जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कैसे करें अप्लाई
Mudra Loan Online Apply: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत शिशु, किशोर, और तरुण तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। हालांकि लोन की राशि 3 से 5 साल के भीतर चुकाना होता है। इसके लिए बैंक मुद्रा कार्ड जारी करती है, लोन से मिलने वाली राशि मुद्रा कार्ड में ट्रांसफर की जाती है।
क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कैसे करें अप्लाई
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई।
- इस योजना का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
- यहां महिलाओं व आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिक वरीयता दी जाती है।
Mudra Loan Apply Online:लंबी कतार है। ऐसे में राज्य व केंद्र सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही है। इस कड़ी में छोटे कारोबारियों के आर्थिक संकट को दूर करने व कारोबार की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत (Mudra Loan Interest Rate) की थी।
इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं, पहला शिशु, दूसरा किशोर और तीसरा तरुण। शिशु के अंतर्गत आवेदनकर्ता 50000 रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। जबकि किशोर में 50000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। वहीं तरुण योजना के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।
मात्र 121 रुपये के निवेश में मिलेंगे 27 लाख, जानें क्या है LIC Kanyadan Policy, कैसे उठाएं लाभ
इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार से साथ रोजगार का सृजन (PM Mudra Loan Yojana Eligibility) करना है। बता दें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की खास बात यह है कि, आपको इसके लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। साथ ही किसी गारंटर की आवश्यकता भी नहीं है। इस पर प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होती है। यहां महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्गों को अधिक वरीयता दी जाती है।
Pradhanmantri Mudra Loan Yojana, क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजनायदि आप भी किसी नये कार्य की शुरुआत करना चाहते हैं, लेकिन आर्थिक तंगी व पूंजी ना होने के कारण आपको पीछे हटना पड़ रहा है तो अब आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार ने छोटे कारोबारियों की आर्थिक सहायता व लोगों आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत की है।
इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। पहला शिशु, दूसरा किशोर और तीसरा तरुण। तरुण के लिए आपको 5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। आवेदन स्वीकार होने के बाद बैंक द्वारा लाभार्थी के नाम मुद्रा कार्ड जारी किया जाता है। लोन की राशि मुद्रा अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
घर के लिए मिल जाएंगे 2.5 लाख रुपये, चाहिए होंगे ये दस्तावेज, जानें कैसे उठाएं योजना का लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए नियम व शर्तें- लाभार्थी भारत का मूलनिवासी होना चाहिए।
- परिवार के एक ही सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
- कारोबार का बिजनेस प्लान तैयार होना चाहिए।
- यहां महिलाओं व आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिक वरीयता दी जाती है।
- इसके जरिए आप ट्रैक्टर, ट्रॉली, ई रिक्शा आदि कमर्शियल वाहन खरीद सकते हैं।
महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- व्यवसाय का पता व कार्यकाल का प्रमाण
- बिजनेस का पूरा प्लान
प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए कैसे करें अप्लाई- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट udyamimitra.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर Apply For Mudra Loan लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके एसएमएस के माध्यम से फोन पर आ जाएगा सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर लें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें।
- मांगे गए सभी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- इसके बाद कैप्चा एंटर कर सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा।
इसके आसपास सरकारी बैंकों में पता कर आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर रख लें। ध्यान रहे इस योजना का लाभ आप मुफ्ट उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई शुल्क नहीं जमा करना होता है। ऐस में किसी के झांसे में आकर कोई शुल्क ना जमा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
Mutual Fund SIP: क्या है SIP का 40x20x50 फॉर्मुला, जो आपको बना सकता है करोड़पति
NSC Vs FD: फिक्स्ड डिपॉजिट या राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट, कहां मिलेगा ज्यादा ब्याज
Credit Card Charges: ICICI बैंक ने क्रेडिट कार्ड चार्ज में किये बदलाव, यहां जानें नए शुल्क
Share Market Today: सेंसेक्स में आई 820 अंकों की गिरावट, लाल निशान के साथ बंद हुआ शेयर मार्केट
Ladli Behna Yojana: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited