Mudra Loan: बिना गारंटी के 10 लाख का लोन, जानें क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कैसे करें अप्लाई

Mudra Loan Online Apply: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई थी। इस योजना के तहत शिशु, किशोर, और तरुण तीन तरह के लोन दिए जाते हैं। हालांकि लोन की राशि 3 से 5 साल के भीतर चुकाना होता है। इसके लिए बैंक मुद्रा कार्ड जारी करती है, लोन से मिलने वाली राशि मुद्रा कार्ड में ट्रांसफर की जाती है।

क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना, कैसे करें अप्लाई

मुख्य बातें
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की शुरुआत साल 2015 में की गई।
  • इस योजना का उद्देश्य लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है।
  • यहां महिलाओं व आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिक वरीयता दी जाती है।

Mudra Loan Apply Online:लंबी कतार है। ऐसे में राज्य व केंद्र सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक के बाद एक योजनाओं का संचालन कर रही है। इस कड़ी में छोटे कारोबारियों के आर्थिक संकट को दूर करने व कारोबार की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की शुरुआत (Mudra Loan Interest Rate) की थी।

इस योजना के तहत तीन तरह के लोन दिए जाते हैं, पहला शिशु, दूसरा किशोर और तीसरा तरुण। शिशु के अंतर्गत आवेदनकर्ता 50000 रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। जबकि किशोर में 50000 से लेकर 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। वहीं तरुण योजना के अंतर्गत 5 लाख से 10 लाख रुपये का लोन दिया जाता है।

इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार से साथ रोजगार का सृजन (PM Mudra Loan Yojana Eligibility) करना है। बता दें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की खास बात यह है कि, आपको इसके लिए किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं होती है। साथ ही किसी गारंटर की आवश्यकता भी नहीं है। इस पर प्रोसेसिंग फीस भी काफी कम होती है। यहां महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्गों को अधिक वरीयता दी जाती है।

End Of Feed